ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब कांग्रेस में खींचतान जारी, सिद्धू और चन्नी में अब चुनावी रणनीति पर रार!

पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि आगामी पंजाब चुनाव के लिए रणनीति प्रशांत किशोर बनाएंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) के इस्तीफा वापस लेने के बाद लग रहो था कि अब पंजाब कांग्रेस (Punjab congress) में शायद सबकुछ ठीक होगा, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. अब नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit channi) आमने-सामने दिख रहे हैं. दरअसल दो दिन पहले सीएम चन्नी ने बयान दिया था कि पंजाब कांग्रेस के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab assembly election) में प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) रणनीति बनाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चरणजीत सिंह चन्नी के इस बयान को लेकर अब पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू का बयान आया है, उनका कहना है कि इसको लेकर हाई कमान फैसला करेगा. इससे पहले भी कई फैसलों को लेकर सीएम चन्नी और सिद्धू आमने-सामने दिखे हैं.

पंजाब के एडवोकेट जनरल ने सिद्धू पर साधा निशाना

पंजाब के एडवोकेट जनरल एपीएस देओल (APS Deol) ने सिद्धू पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि,

नवजोत सिंह सिद्धू के बार-बार बयान नशीले पदार्थों और बेअदबी के मामलों में न्याय सुनिश्चित करने के राज्य सरकार के गंभीर प्रयासों को पटरी से उतारने की कोशिश करते हैं. सिद्धू अपने राजनीतिक सहयोगियों पर राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए गलत सूचना फैला रहे हैं.
एपीएस देओल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस्तीफा वापस लेते वक्त भी चन्नी पर साधा था निशाना

नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा वापस लेते वक्त भी इशारों-इशारों में नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा था. सिद्धू ने कहा था कि, "मैंने एक महीने पहले सीएम चन्नी से बात की थी. ये 90 दिनों की सरकार है, जिसके 50 दिन पूरे हो चुके हैं. ड्रग्स और बेअदबी को लेकर कैप्टन अरमिंदर सिंह ने कुछ नहीं किया, इसलिए उनका इस्तीफा हुआ. मेरी नजरों में सीएम चन्नी के लिए भी वही जिम्मेदारियां हैं. जिन्हें उन्हें पूरा करना चाहिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंबी लड़ाई के बाद बनाए गए थे अध्यक्ष

नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ लगातार मोर्चा खोल रखा था. वो कैप्टन पर किसी विपक्षी नेता की तरह हमलावर रहते थे. उनकी तरफ से पार्टी में भी ये साफ मैसेज दे दिया गया था कि कैप्टन के समकक्ष पद चाहिए. कई हफ्तों की लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पद दिया गया, जबकि तब सीएम पद पर बैठे कैप्टन इस फैसले से खुश नहीं थे. इसके कुछ ही हफ्तों बाद कैप्टन को ही कुर्सी से उतार दिया गया. उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू ने नाराज होकर दिया था इस्तीफा

अध्यक्ष बनने के कुछ दिन बाद ही नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया, वो पार्टी से कैबिनेट विस्तार और कुछ बड़े पदों पर नियुक्तियों को लेकर नाराज चल रहे थे. उन्होंने तब इस्तीफा देने के बाद एक वीडियो जारी कर कहा था कि,

सिद्धांतों पर कायम रहने के लिए कोई भी बलिदान दूंगा... मैंने उस व्यवस्था को तोड़ दिया जहां दागी मंत्रियों और अधिकारियों को रखा गया था. अब दागी मंत्रियों और अधिकारियों को फिर से नियुक्त नहीं किया जा सकता है. मैं ऐसी नियुक्तियों का विरोध करता हूं.
नवजोत सिद्धू
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब में चुनाव नजदीक हैं और कांग्रेस में चल रही ये खींचतान हाई कमान को परेशान कर रही है. रिपोर्ट्स हैं कि पंजाब कांग्रेस से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सीधे संपर्क में रहे हैं. वो किसी भी तरह चुनाव से पहले पार्टी को स्थिरता देना चाहते हैं क्योंकि कैप्टन अलग पार्टी बना चुके हैं और हो सकता है कुछ कांग्रेसी भी उनके साथ जायें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×