ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब चुनाव के लिए SAD का वादा, कृषि कानून रद्द करेंगे, 400 यूनिट बिजली फ्री

Punjab election पंजाब विधानसभा चुनाव शिरोमणि अकाली दल, मायावती की बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले जनता के लिए कई वादे किए और कई योजनाओं की घोषणा भी की है. शिरोमणि अकाली दल पंजाब विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति में है.

सुखबीर सिंह बादल ने वादा किया कि अगर शिरोमणि अकाली दल चुनाव में जीतकर आती है तो 400 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी इसके साथ ट्रैक्टर और कृषि कार्यों के लिए डीजल पर ₹10 प्रति लीटर की छूट देने की भी घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 लाख का चिकित्सा बीमा

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर सभी परिवारों के लिए 10 लाख तक का चिकित्सा बीमा भी किया जाएगा.

सुखबीर सिंह बादल ने सभी अनुसूचित जाति की छात्रवृत्तियों को फिर से शुरू करने की बात भी कही है. इसके साथ अनुसूचित जाति के छात्रों को कॉलेज स्तर तक की शिक्षा का निशुल्क बीमा भी किया जाएगा.

खारिज करेंगे कृषि कानून

आगामी चुनावों के लिए वादों की घोषणा करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों को हमारे सत्ता में आते साथ ही खारिज कर दिया जाएगा.

0

गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब विधानसभा का चुनाव 2017 में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था लेकिन अब पार्टी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की विरोधी बीएसपी के साथ आगामी चुनावों में लड़ने की रणनीति बना रही है. कृषि कानूनों को लेकर पार्टी ने एनडीए से अलग होने का ऐलान किया था.

पंजाब विधानसभा चुनावों में 117 सीटों में से शिरोमणि अकाली दल 97 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी, वहीं 20 सीटों पर बीएसपी चुनाव लड़ेगी. बीएसपी को दी गई 20 सीटों में 8 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×