ADVERTISEMENTREMOVE AD

'शिक्षा' पर AAP को घेरने में जुटे नवजोत सिद्धू, केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन

नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली के कथित शिक्षा मॉडल को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब (Punjab) में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच अलग-अलग मुद्दों को लेकर सियासी रस्साकस्सी जारी है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu)) ने रविवार, 5 दिसंबर को गेस्ट टीचरों के मुद्दे में पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गेस्ट टीचर्स के प्रदर्शन में शामिल हुए सिद्धू

स्थायी नियुक्ति की मांग कर रहे दिल्ली के गेस्ट टीचरों के साथ मिलकर नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना दिया. इससे पहले दिल्ली में शिक्षा के मॉडल को लेकर उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा.

दिल्ली का शिक्षा मॉडल एक कॉन्ट्रैक्ट मॉडल है. दिल्ली सरकार के अंतर्गत 1031 स्कूल हैं, जिसमें केवल 196 में प्रधानाध्यापक हैं, शिक्षकों के 45 फीसदी पद खाली हैं. 22,000 गेस्ट टीचर दिहाड़ी पर स्कूल चला रहा हैं, उनके कॉन्ट्रैक्ट को हर 15 दिन में रिन्यू कराना पड़ता है.
पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू
0

दिल्ली में नौकरियां नहीं, बेरोजगारी बढ़ी- सिद्धू

पंजाब कांग्रेस चीफ ने आगे कहा, ''2015 के घोषणापत्र में आपने 8 लाख नई नौकरियां और 20 नए कॉलेज बनाने का दावा किया. ये नौकरियां और कॉलेज कहां हैं? आपने दिल्ली में केवल 440 नौकरियां दी हैं. उल्टे आपके असफल आश्वासन के बाद दिल्ली में बेरोजगारी पिछले 5 सालों में 5 गुनी बढ़ गई है.''

सिद्धू ने कहा कि 2015 में दिल्ली में शिक्षकों की 12,515 वैकेंसी थी, लेकिन 2021 में शिक्षकों की 19,907 वैकेंसी है, जिसे दिल्ली सरकार गेस्ट शिक्षकों के जरिए भर रही है.

सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि ठेके वाले टीचरों को स्थायी करेंगे और उन्हें स्थायी शिक्षकों के समान मेहनताना मिलेगा, लेकिन उन्होंने केवल गेस्ट शिक्षक रखकर स्थिति और खराब कर दी. स्कूल मैनेजमेंट कमिटी के जरिए आम आदमी पार्टी के कथित कार्यकर्ता सालाना सरकारी फंड से 5 लाख रुपये कमा रहे हैं, ये फंड पहले स्कूलों को विकास के लिए था.''
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिसोदिया ने पंजाब के शिक्षा मंत्री को दी थी चुनौती

कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह को दिल्ली और पंजाब के 10-10 स्कूलों की तुलना करने की चुनौती थी, जिसके बाद पंजाब के शिक्षा मंत्री ने कहा था कि 10 की जगह दोनों राज्यों के 250 स्कूलों की तुलना हो और दिल्ली सरकार इसके लिए अपने मानक बताए.

सिसोदिया ने इसके बाद दिल्ली के 250 ऐसे स्कूलों की लिस्ट जारी की थी, जिसका उनके हिसाब से कायापलट किया गया था. सिसोदिया यहीं नहीं रुके थे, उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विधानसभा क्षेत्र के एक स्कूल का दौरा किया था और उसकी खराब हालत की फोटो भी साझा की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू के दिल्ली में प्रदर्शन के क्या मायने

चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर पंजाब की कांग्रेस सरकार को लगातार घेर रही है, नवजोत सिंह सिद्धू का दिल्ली में प्रदर्शन आम आदमी पार्टी पर पलटवार के रूप में देखा जा रहा है. कांग्रेस की कोशिश आम आदमी पार्टी को शिक्षा के मुद्दे पर उसी के घर में घेरने की दिख रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×