ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला कांग्रेस में शामिल

सिद्धू मूसे वाला नवजोत सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शुक्रवार, 3 दिसंबर को पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस (Congress) पार्टी में शामिल हो गए हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की उपस्थिति में, सिद्धू मूसे वाला ने पार्टी ज्वाइन की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा इरादा पंजाबियों की सेवा करना था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें सरदुलगढ़ या मानसा से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट मिलने की संभावना है.

सिद्धू मूसे वाला ने अपने करियर की शुरुआत निंजा द्वारा गाए गए गीत ‘लाइसेंस’ के बोल लिखने के साथ की थी और अपने गायकी के करियर की शुरुआत ‘जी वैगन’ नाम के गाने से की थी.

लंबे समय से पार्टी में चल रही है उथल-पुथल

कांग्रेस पार्टी में पिछले लंबे समय से उथल-पुथल चल रही थी. नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस के प्रमुख के रूप में पदोन्नत किया गया और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया.

0

चरणजीत सिंह के मुख्यमंत्री बनने के बाद अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया और उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाल हैं.

बता दें कि इन सब के बीच पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बी अनबन की खबरें पिछले कई हफ्तों से सुर्खियों की वजह बनी हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×