ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के CM चन्नी ने सिद्धू से कहा- "मुझमें अहंकार नहीं है, चलिए बात करते हैं"

चन्नी ने सिद्धू से कहा - अगर किसी नियुक्ति पर आपत्ति है, तो मैं उस पर कठोर नहीं हूं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नवजोत सिंह सिद्धू के 28 सितंबर को पंजाब कांगेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू से बात की है.

इस बातचीत में चन्नी ने सुझाव दिया कि वे उन मुद्दों पर चर्चा करें जिन पर उन्हें आपत्ति है. ये दिखाता है कि चन्नी कुछ हद तक झुकने के लिए तैयार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चन्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने सिद्धू को कहा है कि,

"जानबूझकर कुछ नहीं किया गया है. अगर किसी को किसी नियुक्ति पर आपत्ति है, तो मैं उस पर कठोर नहीं हूं. मुझमें अहंकार नहीं है. मैंने उनसे कहा कि पार्टी सर्वोच्च है, चलो बात करते हैं."

सिद्धू क्यों नाराज हैं ?

जब चन्नी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया तो सिद्धू से सलाह नहीं ली गई थी. सिद्धू ने पार्टी के साथ किसी भी बातचीत के बिना मनमुटाव में इस्तीफा दे दिया था. वो कई नियुक्तियों को लेकर नाराज हैं जिसमे कई उम्मीदवार अस्थायी रूप से भ्रष्टाचार के मामलों से जुड़े हैं या राजनीति में सिद्धू के प्रतिद्वंदी रहे हैं.

इससे पहले सिद्धू ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए अपनी बात दोहराई कि वो नैतिकता या "नैतिक अधिकार" से समझौता नहीं कर सकते.

सिद्धू ने कहा, "मैं सिद्धांतों पर कायम रहने के लिए कोई भी बलिदान दूंगा... मैंने उस व्यवस्था को तोड़ दिया जहां दागी मंत्रियों और अधिकारियों को रखा गया था. अब दागी मंत्रियों और अधिकारियों को फिर से नियुक्त नहीं किया जा सकता है. मैं ऐसी नियुक्तियों का विरोध करता हूं."

उन्होंने रेत खनन घोटाले से जुड़े होने के बाद 2018 में अमरिंदर सिंह कैबिनेट छोड़ने वाले राणा गुरजीत सिंह का संदर्भ दिया जिन्हें बाद में एक जांच पैनल ने बरी कर दिया था.

सिद्धू गृह मंत्रालय को उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और उपमुख्यमंत्री एसएस रंधावा को सौंपे जाने से भी नाराज हैं. उन्हें वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इकबाल प्रीत सिंह सहोता की नियुक्ति पर भी आपत्ति है, जिन्हें पंजाब पुलिस प्रमुख के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

सहोता 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान से जुड़ी घटनाओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल के प्रमुख थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एपीएस देओल की एडवोकेट जनरल के रूप में नियुक्ति उनके लिए नाराजगी का सबसे बड़ा कारण रहा है. देओल 2015 के अपमान मामलों और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग से जुड़े एक मामले में आरोपी एक पूर्व पुलिस प्रमुख के वकील थे.

सिद्धू को ये भी उम्मीद थी कि कैप्टन के हटने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है लेकिन ऐसा नही हुआ और पार्टी आलाकमान ने चन्नी को इस पद के लिए चुना.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×