ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने कुत्ते के साथ वायरल वीडियो पर बताई पूरी कहानी, BJP पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि, "वहां कोई कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं था."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक वायरल वीडियो पर हो रहे हंगामे पर अपना पक्ष रखा, जिसमें दावा किया जा रहा था कि वे एक कुत्ते को बिस्किट (Dog Biscuit Controversy) खिला रहे हैं लेकिन जब कुत्ता बिस्किट नहीं खाता है तो वही बिस्किट वे किसी और को देते हैं.

वीडियो को लेकर राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कुत्ते और उसके मालिक से संपर्क किया था "क्योंकि कुत्ता कांप रहा था" और फिर "मालिक को बिस्किट दे दिया" क्योंकि कुत्ता डरा हुआ लग रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"मैंने कुत्ते और उसके मालिक को बुलाया था, मैं उसे बिस्किट खिला रहा था लेकिन कुत्ता कांप रहा था. वो डरा हुआ लग रहा था तो मैंने वो बिस्किट कुत्ते के मालिक को दे दिया ताकी उसका मालिक उसके कुत्ते को बिस्किट खिलाए, उसने फिर मालिक के हाथ से बिस्किट खा लिया, इसमें विवाद कहां है?"
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, "वहां कोई कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं था, वो कुत्ते का मालिक ही था और बीजेपी वालों को कुत्तों को लेकर इतनी दिक्कत क्यों हैं?"

विवाद क्या है?

ये विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल एक कुत्ते को बिस्किट दे रहे हैं लेकिन फिर वही बिस्किट उन्होंने अपने कार्यकर्ता को दे दिया.

वहीं बीजेपी आईटीसेल हेड अमित मालवीय ने एक वीडियो जारी किया और दावा किया कि "यहां राहुल गांधी अपनी यात्रा में एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं और जब कुत्ते ने नहीं खाया तो वही बिस्किट उन्होंने अपने कार्यकर्ता को दे दिया."

इस वीडियो के वायरल होने के बाद तीखी बहस छिड़ गई और बीजेपी नेताओं ने आलोचना की, जिन्होंने राहुल गांधी पर अपने समर्थकों का अनादर करने का आरोप लगाया.

असम के मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वह और उनका परिवार उन्हें 'बिस्किट नहीं खिला सकता'. उन्होंने कहा कि "मुझे असमिया और भारतीय होने पर गर्व है. मैंने खाने से इनकार कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×