ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 दिन में किसान कर्ज माफ: राहुल गांधी

पिछले साल 6 जून को मंदसौर जिले में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की फायरिंग और पिटाई में 6 किसानों की मौत हो गई थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश के मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राज्य में सरकार आई तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. राज्य की पिपलिया मंडी में किसानों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा-‘‘जिस दिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी, 10 दिन गिनना. मैं गारंटी से कहता हूं कि 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा. 11 दिन नहीं लगेंगे.''

पीएम मोदी और राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर सीधा हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि इन दोनों के दिल में हिंदुस्तान के किसानों के लिए इतनी सी भी जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि इनके राज में किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया जाता है.

6 जून 2017 को हुई थी 6 किसानों की मौत

पिछले साल 6 जून को मंदसौर जिले में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की फायरिंग और पिटाई में 6 किसानों की मौत हो गई थी. अब किसान आंदोलन पर भड़की हिंसा को एक साल पूरा होने पर किसानों ने एक से 10 जून तक 'गांव बंद' आंदोलन का ऐलान किया है. आंदोलन को समर्थन देने और मारे गए किसानों के लिए होने वाली श्रद्धांजलि सभा को राहुल गांधी ने संबोधित किया. इसी साल मध्यप्रदेश में चुनाव भी होने वाले हैं, ऐसे में राहुल की रैली मध्यप्रदेश में चुनाव अभियान की शुरुआत भी मानी जा रही है.

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि 1 साल पहले एमपी की सरकार ने किसानों पर गोली चलवाई. शिवराज सिंह की सरकार में किसान बदहाल हैं. पूरे देश में किसान अपना हक मांग रहे हैं, चिल्ला रहे हैं, आत्महत्या कर रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मेड इन मंदसौर का फोन चाहिए’

चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री चीनी राष्ट्रपति के साथ अहमदाबाद में झूला झूल रहे थे, लेकिन कुछ ही दिन बाद डोकलाम में चीन की सेना घुस गई. उन्होंने कहा कि मोदी जी की जेब में जो फोन है उसके पीछे भी मेड इन चाइना लिखा है, जिससे वो सभी को मैसेज करते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि मेरा सपना है कि जब मैं 5-7 साल बाद यहां आऊं और फोन को देखूं तो उस पर ‘मेड इन मंदसौर’ लिखा हो. मोदी और शिवराज ये काम नहीं कर पाएंगे इसे कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ही कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारवालों से की मुलाकात

  • 01/03
    (फोटो: ट्विटर\ @INCIndia) 
  • 02/03
    (फोटो: ट्विटर\ @INCIndia) 
  • 03/03
    (फोटो: ट्विटर\ @INCIndia) 

मंदसौर हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार वालों से मिलने के बाद राहुल ने कहा,

मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जांच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है. शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतजार कर रहे हैं. अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूं. आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बांटने की कोशिश की.

बता दें कि इस रैली में मध्यप्रदेश कांग्रेस के कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×