ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में राहुल की जनाक्रोश रैली, मोदी सरकार की गिनाएंगे खामियां

कांग्रेस रविवार सुबह 9:30 बजे रामलीला मैदान में ‘जन-आक्रोश रैली’ की शुरुआत करेगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'जन-आक्रोश रैली' कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद मोदी सरकार के खिलाफ राहुल की दिल्ली में पहली रैली होगी.

एक दिन पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करके देश की जनता से इस रैली में शामिल होकर मोदी सरकार के नाकामियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आग्रह किया है. राहुल गांधी ने कहा, "मोदी सरकार के चार साल में युवाओं को रोजगार नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, किसानों को सही दाम नहीं, दलितों-अल्पसंख्यकों को अधिकार नहीं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, रविवार सुबह 9:30 बजे रामलीला मैदान में 'जनाक्रोश रैली' की शुरुआत होगी. राहुल गांधी इसे संबोधित करेंगे.दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के मुताबिक, करीब डेढ़ से दो लाख कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस रैली में शामिल होने की संभावना है. माकन ने कहा कि दिल्ली की इस रैली से कांग्रेस मजबूत होगी और मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जम कर संघर्ष करेगी.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी चतुर हैं, काश... वो थोड़े ‘आलसी’ भी होते!

मोदी सरकार के खिलाफ अभियान तेज करेंगे राहुल

मई में केंद्र सरकार के चार साल पूरे हो जाएंगे. इस बीच, कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने जम कर जोर लगाया हुआ है. राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए राहुल लगातार वहां का दौरा कर रहा है.

पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राहुल की यह पहली बड़ी रैली होगी. कुछ सर्वे में कर्नाटक में दोनों के बीच कड़ी टक्कर की बात की जा रही है. बहरहाल, दिल्ली की इस रैली से कांग्रेस एक बार फिर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों के दौैरान कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ अभियान तेज किया है. जनाक्रोश रैली में राहुल के अलावा कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे. जनाक्रोश रैली में आसपास के राज्यों से भी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है. इसके लिए कांग्रेस ने बड़ी तैयारी की है.

ये भी पढ़ें - टीना-अतहर को राहुल गांधी की बधाई, ‘आप देश के लिए मिसाल हैं’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×