देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अब नए अध्यक्ष की अगुवाई में बदले अंदाज के साथ चुनाव तैयारियों में जुटी हुई है. राज्यों में पकड़ मजबूत करने के लिए पार्टी नए प्रयोग कर रही है. पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में फरवरी महीने में चुनाव होना है. इसी सिलसिले में राहुल गांधी मेघालय के दो दिन के दौरे पर हैं. लेकिन राहुल का ये दौरा आम चुनावी दौरों से अलग है. कांग्रेस ने राहुल के चुनाव प्रचार में रॉक शो और म्यूजिकल नाइट जैसे इवेंट्स को शामिल किया है.
बता दें, त्रिपुरा में 18 फरवरी, मेघायल और नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होनी है.
शिलॉन्ग में कांग्रेस की म्यूजिकल नाइट
यह पहली बार है जब कांग्रेस चुनाव प्रचार में म्यूजिकल नाइट और रॉक बैंड जैसे इवेंट्स को शामिल करने जा रही है. राहुल गांधी मंगलवार को मेघालय पहुंचे हैं. यहां वह दोपहर ढाई बजे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे. इसके बाद शाम करीब पांच बजे वह पीसीसी मेंबर्स से मुलाकात करेंगे.
शाम सात बजे मेघालय कांग्रेस ने राजधानी शिलॉन्ग के पोलो ग्राउंड में म्यूजिकल ईवनिंग का आयोजन किया है.
यंगस्टर्स को रिझाने की कोशिश
माना जा रहा है कि चुनाव प्रचार में नए तरह के इवेंट्स को शामिल करने के पीछे युवाओं को रिझाने की कोशिश भर है. मेघालय कांग्रेस ने राहुल गांधी की मौजूदगी में मंगलवार शाम सेलिब्रेशन ऑफ पीसः ऐन इवनिंग सेलिब्रेटिंग मेघलाइज वे ऑफ लाइफ नाम का इवेंट भी रखा है. इस इवेंट में म्यूजिक, कल्चर, ट्रेडिशन और यूथ से संबंधित एक्टिविटीज होंगी. साथ ही इसमें देश के कई बड़े बैंड्स परफॉर्म करेंगे.
शिलॉन्ग के पोलो मैदान में 2 घंटे लंबे इस कार्यक्रम में राहुल गांधी स्थानीय लोगों से भी संवाद करेंगे. इस म्यूजिकल नाइट में सोलमेट, ब्लू टेम्पटेशन, डीजे एल्टन जैसे नामी बैंड शामिल होंगे.
देश में मेघालय अपने म्यूजिकल बैंड्स के लिए जाना जाता है. नॉर्थ ईस्ट राज्यों में युवाओं की तादाद ज्यादा है ऐसे में राहुल गांधी का यह शो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के काम आ सकता है.
बता दें कि मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)