ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी बोले- संविधान को नुकसान पहुंचा रही बीजेपी

राहुल गांधी ने लगाए ‘संविधान बचाओ’ के नारे

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में बीजेपी सरकार पर संविधान पर हमले करने और राजनीतिक फायदे के लिए झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस संविधान और प्रत्येक भारतीय के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ती रहेगी.

कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है और यह एक शताब्दी से अधिक समय से लोगों के भले के लिए काम कर रही है.''

हर व्यक्ति का समान अधिकार

कांग्रेस ने अपने देशवासियों की मदद से कई उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने कहा:

कांग्रेस पार्टी का मुख्य विचार सत्य है. हम सत्य को स्वीकार करते हैं. हम सत्य के लिए काम करते हैं. हम सत्य के लिए संघर्ष करते हैं. यदि हम अपने देश का इतिहास देखें तो एक महत्वपूर्ण दिन वह था जब हमें संविधान मिला. उसी दिन ही हमने यह तय किया था कि जाति, नस्ल, धर्म का भेदभाव किये बिना हर व्यक्ति के समान अधिकार होंगे.
राहुल गांधी, अध्यक्ष,  कांग्रेस 
राहुल गांधी ने लगाए ‘संविधान बचाओ’ के नारे
हम सत्य के लिए काम करते हैं: राहुल गांधी
(फोटो: PTI)

राहुल ने कहा कि आज यह देखकर परेशानी होती है कि हमारे देश का आधार जो दस्तावेज (संविधान) है, जिसे कांग्रेस पार्टी और डॉ. अंबेडकर ने दिया था, उस पर हमला किया जा रहा है, बीजेपी के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा बयान दिया जा रहा है.

‘कांग्रेस और बीजेपी के बीच अंतर है’

राहुल गांधी ने कहा कि यह कांग्रेस और प्रत्येक भारतीय का दायित्व है कि संविधान और प्रत्येक भारतीय के अधिकारों की रक्षा की जाए.

(इनपुट: भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×