गुजरात विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी की साख पर झटका कहा है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा कि गुजरात चुनाव ने मोदी जी और बीजेपी को बड़ा सबक सिखाया है. 3-4 महीने पहले जब हम गुजरात गए थे, तो कहा गया था कि हम बीजेपी से लड़ नहीं सकते, लेकिन हमारी मेहनत से बीजेपी को जबरदस्त झटका लगा है.
गुजरात में कांग्रेस की हार पर राहुल ने कहा-
मोदी जी की मार्केटिंग बहुत अच्छी है, लेकिन अंदर से सबकुछ खोखला है. पीएम मोदी के पास विकास के बारे में बोलने के लिए कुछ नहीं था. हमने उनको कड़ी टक्कर दी और थोड़ी मेहनत करते, तो चुनाव जीत जाते. हमने तीन महीने में गुजरात में बहुत कुछ सीखा है, हमसे थोड़ी कमी रह गई.
जय शाह के मुद्दे पर भी घेरा
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ये क्रोध और गुस्से की हार है. हमारा प्यार उनके गुस्से को हराएगा. चुनाव में मोदी के भाषणों में विकास, जीएसटी और नोटबंदी की बात ही नहीं की गई.
मोदी जी ने हमेशा करप्शन की बात की, आज जय शाह और राफेल के बारे में मोदी क्यों चुप है. इस बारे में मोदी एक शब्द भी क्यों नहीं बोलते हैं.
ये भी पढ़ें-
राहुल के लिए आगे का रास्ता: 2018 और 2019 में गठबंधन और सीधी लड़ाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)