ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल का PM पर निशानाः उद्योगपतियों को सपोर्ट करती है मोदी सरकार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने की मिशन गुजरात की शुरुआत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मिशन गुजरात की शुरुआत कर दी है. राहुल ने नर्मदा जिले के देदियापाड़ा में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

गुजरात में लगभग ढाई दशक से सत्ता से दूर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी की नीतियों पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा, आज गुजरात में 10-15 लोग ही अपना अधिकार जमाए बैठे हैं, जैसे पहले पॉलसन कंपनी रूल किया करती थी और आप उन लोगों के नाम जानते हैं.

राहुल ने कहा- गुजरात में बड़े-बड़े उद्योगपतियों को हजारों एकड़ जमीन गिफ्ट में दी गई और जब किसान अपने अधिकार मांगते हैं, तो पुलिस उनके घर की महिलाओं को पीटती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाटीदारों की राहुल से मुलाकात

रैली में भाषण के दौरान राहुल गांधी ने पाटीदारों के साथ मुलाकात का एक किस्सा भी सुनाया. राहुल ने बताया कि पीएम मोदी को पहले सपोर्ट करने वाले पाटीदार समुदाय के लोग उनसे मिलने आए थे. उन्होंने राहुल से शिकायत की कि उनके बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है. इस पर राहुल ने उनसे सवाल किया कि अगर उनको बच्चों को शिक्षा नहीं मिल रही है, तो किसको इसका फायदा हो रहा है?

राहुल गांधी का कहना है कि गुजरात में किसी समुदाय को कोई फायदा नहीं हो रहा है. सिर्फ गिने- चुने 15 लोग सारा फायदा खुद ले रहे हैं. वो लोग पीएम मोदी की मार्केटिंग पर खर्चा करते हैं और फिर उनसे फायदा उठाते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मिशन गुजरात’ पर राहुल गांधी, आदिवासी वोट बैंक मजबूत करने की कोशिश

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×