ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मिशन गुजरात’ पर राहुल गांधी, आदिवासी वोट बैंक मजबूत करने की कोशिश

राहुल ने इससे पहले पिछले साल 21 दिसंबर को मेहसाणा में रैली की थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में नर्मदा जिले के देदियापाड़ा में आज एक रैली को संबोधित करेंगे. गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस यहां लगभग ढाई दशक से सत्ता से दूर है. राहुल ने इससे पहले पिछले साल 21 दिसंबर को मेहसाणा में रैली की थी. वहीं आज होने वाली इस रैली पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने कटाक्ष किया और कहा कि इससे हमें ही फायदा होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यह रैली हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक मई को हो रही है जो कि गुजरात का स्थापना दिवस होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस भी है. इसके अलावा, रैली का आयोजन आदिवासी इलाके में हो रहा है.
अहमद पटेल, नेता, कांग्रेस

ये रैली गुजरात में अपनी पकड़ बनाने की कांग्रेस की कोशिश मानी जा रही है. कांग्रेस की मध्य और दक्षिण गुजरात में आदिवासी वोटरों पर पकड़ भी थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अमरसिंह चौधरी के निधन के बाद पार्टी ने लगातार अपना वोटबैंक खोया है. इधर, पटेल का कहना है कि रैली का मुख्य उद्देश्य राज्य में आदिवासी समुदाय की हालत को सामने लाना है.

मुख्यमंत्री ने उड़ाई राहुल की खिल्ली

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘डूबती हुई'' कांग्रेस पार्टी के नेता की आम सभाओं से बीजेपी को फायदा ही होगा.

कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है. ये साबित हो चुका है कि जहां-जहां राहुल गांधी की रैली हुई वहां-वहां कांग्रेस चुनाव हार गई. हम पार्टी से अनुरोध करते हैं कि वो अगले तीन महीने में गुजरात में उनकी अधिक से अधिक रैलियां आयोजित करें.
विजय रुपाणी, मुख्यमंत्री, गुजरात

पिछले पांच राज्यों में हुए चुनावों में कांग्रेस को सिर्फ पंजाब में ही जीत मिली. इसके अलावा बाकी राज्यों में हार मिली, इसलिए गुजरात पर कांग्रेस की खासी नजर है.

(इनपुट PTI से)

यह भी पढ़ें

आज से देशभर में लागू हुए ये नए नियम, आपकी जिंदगी पर पड़ेगा असर

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर पर हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×