ADVERTISEMENTREMOVE AD

'खड़गे जी से पूछिए'- राहुल गांधी ने नतीजे से पहले ही 'लीक' किया अध्यक्ष का नाम?

Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे ने मारी बाजी, जानिए किसे कितने वोट मिले

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार, 19 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) के नतीजे घोषित होने और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को आधिकारिक तौर पर विजेता घोषित किए जाने से करीब आधे घंटे पहले ही 80 वर्षीय खड़गे की जीत की ओर इशारा करते नजर आए और अपनी आगे की भूमिका तय करने की अथॉरिटी भी सौंप दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने आंध्र प्रदेश के कुलनूर में मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, "नए पार्टी अध्यक्ष तय करेंगे कि मेरी भूमिका क्या होगी." आगे मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके बारे में "खड़गे जी और सोनिया जी से पूछिए."

मालूम हो कि आंध्र प्रदेश पहुंची पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी दोपहर 1.30 बजे से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे, और उस समय कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए काउंटिंग चल ही रही थी और मीडिया में रिजल्ट बाहर नहीं आया था. ऐसे में सवाल है कि क्या खड़गे की इस चुनावी जीत की जानकारी पहले से राहुल गांधी को थी या वे भी अधिकतर पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स की तरह खड़गे के पक्ष में बने माहौल में उनकी जीत को लेकर आश्वस्त थे?

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोट डाले जाने से पहले ही 80 वर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे को स्पष्ट विजेता के रूप में देखा जा रहा था. पूरे चुनाव के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे को गांधी परिवार का 'अनौपचारिक आधिकारिक उम्मीदवार' माना गया.

Congress President Election: खड़गे ने मारी बाजी, जानिए किसे कितने वोट मिले 

कांग्रेस पार्टी में करीब 24 साल के बाद गांधी परिवार के बाहर मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में कमान संभालेंगे. अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव के बाद वोटों की गिनती में खड़गे को 7,897 वोट हासिल किए हैं और थरूर को 1072 वोट हासिल हुए हैं. इसके साथ ही 416 वोट अमान्य हुए हैं.

कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में अभी तक अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ 6 बार चुनाव हुए हैं. कांग्रेस में 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए थे और अब 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×