ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार के 4 सालों पर राहुल गांधी का रिपोर्ट कार्ड

राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी को कुछ चीजों  में ए ग्रेड भी दिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर जहां एक ओर पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए रिपोर्ट कार्ड पेश किया है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. राहुल ने ट्विटर पर मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड शेयर करते हुए सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कृषि, विदेश नीति, तेल की कीमतों और रोजगार के मामले में फेल बताया है, हालांकि राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी को कुछ चीजों  में ए ग्रेड भी दिया है.

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक 3 मिनट का वीडियो शेयर कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई थीं. और देश की जनता का आभार जताया था.

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर किया 4 सालों का रिपोर्ट कार्ड

कांग्रेस आज पूरे देश में विश्वासघात दिवस मना रही है. राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार की नाकामियां गिनाईं. सिब्बल ने ट्वीट किया-

4 साल के बाद

ना अच्छे दिन

ना सच्चे दिन

अब आगे बढ़ेंगे तेरे बिन

अमित शाह का प्रेस कॉन्फ्रेंस

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फेंस कर चार साल पूरे होने पर अपनी सरकार की सफलताओं को गिनाते हुए कहा कि बीजेपी ने 'तुष्टिकरण, वंशवाद और जाति' की राजनीति को 'विकास और प्रदर्शन' की राजनीति से बदला है.

शाह ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि 2019 में लोग फिर से प्रधानमंत्री मोदी को चुनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि तुष्टिकरण की राजनीति को विकास की राजनीति से बदलने वाली हमारी सरकार 2022 तक सभी को घर मुहैया कराएगी.

ये भी पढ़ें-

विपक्षी ताकत जुट तो रही है लेकिन 2019 में BJP का किला हिल पाएगा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×