ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल में हार की समीक्षा करेंगे राहुल गांधी, शिमला में मीटिंग

राहुल गांधी पार्टी में कर सकते हैं बड़े बदलाव

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश जाएंगे. हाल ही में हुए चुनाव में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को भारी बहुमत मिला है. बीजेपी ने प्रदेश की कुल 68 सीटों में से 44 पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस को महज 21 सीटें मिलीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खराब प्रदर्शन का करेंगे विश्लेषण

राहुल शिमला स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पार्टी के विधायकों, विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों और पार्टी के जिला अध्यक्षों से शुक्रवार को मुलाकात कर चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन का विश्लेषण करेंगे. इसके बाद दोहपर में वह पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे.

हिमाचल प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अर्की से और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण क्षेत्र से चुनाव में विजयी रहे, लेकिन कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल और प्रदेश अध्यक्ष को हराने में कांग्रेस को कामयाबी मिली.

इससे पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 36 सीटों पर जीत हासिल कर प्रदेश में सरकार बनाई थी. इस बार दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं, जबकि एक सीट सीपीएम की झोली में गई है.

पार्टी में कर सकते हैं बड़े बदलाव

गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में हार के बाद संकेत दिए थे कि पार्टी में बदलाव किए जा सकते हैं. पार्टी अध्यक्ष का संभालने के बाद पहले इंटरव्यू में राहुल ने कहा "हम देश को कांग्रेस का असली चेहरा दिखाना चाहते हैं. आने वाले दिनों में आप ऐसे लोगों को देखेंगे, जिन्हें देखकर आप उत्साहित हों, जिन्हें देखकर आप कह सकेंगे कि हां, देखो यह व्यक्ति आया है और मैं इसके साथ जुड़ना चाहता हूं. मैं भी ऐसे ही लोगों के साथ जुड़ना चाहता हूं, जो सभ्य हैं, सौम्य हैं और विचारों से मजबूत हैं."

ये भी पढ़ें- गुजरात परिणाम: राहुल गांधी ने कहा अब कांग्रेस में बड़े बदलाव होंगे

(इनपुटः IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×