ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने कहा,शिकंजी बेचा करते थे कोका-कोला बनाने वाले  

राहुल का कहना है कि भारत में हुनर को सम्मान नहीं मिलता 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राहुल गांधी ने कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन में कहा कि कोका-कोला बनाने वाले पहले शिकंजी बेचा करते थे. अपने बर्गर के लिए मशहूर मैकडोनाल्ड कंपनी के बारे में भी उनका कहना था कि इसकी शुरुआत एक ढाबा चलाने वाले ने की थी. कोका-कोला और मैकडोनाल्ड के बारे में इन बयानों के बाद उन्हें सोशल मीडिया में ट्रोल किया जाने लगा. लोग उन्हें इन कंपनियों के बारे में बताने लगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश में शिकंजी बेचने और ढाबा चलाने वालों ने खड़ी की कंपनियां

राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन में दावा किया कि कोका-कोला कंपनी का मालिक पहले शिकंजी बेचता था. वहीं, मैकडोनाल्ड की चेन शुरू करने वाला शख्स ढाबा चलाता था. उन्होंने लोगों से सवाल किया कि भारत में क्या कोई ऐसा ढाबे वाला मिलेगा जिसने कोका- कोला कंपनी बनाई हो.

‘भारत में हुनर की इज्जत नहीं’

राहुल ने कहा, 'यहां कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जिसने कोका-कोला कंपनी के बारे में नहीं सुना हो. क्या आपको पता है इसे किसने बनाया. मैं आपको बताता हूं वह कौन था? कोका-कोला की शुरुआत करने वाला शख्स अमेरिका में शिकंजी बेचता था. वह पानी में चीनी मिलाकर बेचता था. उसके हुनर को लोगों ने पहचाना, पैसे आए उसने कंपनी शुरू की.’

राहुल ने कहा, ‘ मैकडोनाल्ड कंपनी की शुरुआत एक ढाबा चलाने वाले ने की थी. आप मुझे हिंदुस्तान में वह ढाबे वाला दिखा दो जिसने कोका-कोला कंपनी बनाई हो. फोर्ड, मर्सिडीज होंडा कंपनियों को शुरू करने वाले मैकेनिक थे.

राहुल ने भारत में हुनर को सम्मान न मिलने के सवाल पर कहा

भारत में कोई भी ऑटोमोबाइल कंपनी बता दो जिसे मैकेनिक ने शुरू किया हो. ये नहीं है कि हमारे यहां के लोगों में क्षमता नहीं है. अगर इन कंपनियों के लिए बैंक के दरवाजे खुले हैं. तो ढाबा, मैकेनिक, मटके बनाने वालों के लिए भी खुले होने चाहिए. ऐसे लोगों को ये देश कुछ नहीं देता. इस देश में हुनर का सम्मान नहीं होता.
राहुल गांधी, अध्यक्ष - कांग्रेस 

‘भारत में काम कोई करता है फायदा किसी और को मिलता है’

राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान में जो काम करता है वह पीछे छिपा रहता है. काम कोई करता है, फायदा किसी और को मिलता है. स्किल किसी के पास, फायदा किसी और को. दिन भर किसान काम करता है. मगर एक भी किसान आपको नरेंद्र मोदी के दफ्तर में नहीं दिखेगा. मोदी ने 15 उद्योगपतियों को 2.5 लाख करोड़ रुपये दिए लेकिन किसानों को कुछ नहीं दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसने बनाई कोका-कोला?

कोका-कोला या कोक एक दवा के लिए पेटेंट की गई थी. इसे सबसे पहले फार्मासिस्ट जॉ़न पेम्बरटन ने बनाया था, जिसे बादे में बिजनेसमैन आसा ग्रिग्स केंडलर ने खरीद लिया था. उनकी मार्केटिंग तरीकों से कोका-कोला सॉफ्ट ड्रिंक बाजार में छा गया. उन्होंने शुगर से तैयार एक सीरप में कार्बोनेटेड वाटर डाला था जिससे इसका एक खास स्वाद सामने आ गया.

ये भी पढ़ें - कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 दिन में किसान कर्ज माफ: राहुल गांधी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×