ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब सच्चाई ये है कि हिंदुस्तान युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता:राहुल

यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने रोजगार पर एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने रोजगार को लेकर एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा तोड़ने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस सरकार ने 14 करोड़ युवाओं को बेरोजगार बना दिया है. उन्होंने कहा कि इकनॉमिक स्ट्रक्चर इतना खराब कर दिया गया है कि अब देश युवाओं को रोजगार देने में सक्षम नहीं है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर वीडियो संदेश जारी कर कहा-

जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने देश के युवाओं से वादा किया था कि 2 करोड़ रोजगार देंगे हर साल. बड़ा सपना दिया, सच्चाई निकली कि 14 करोड़ लोगों को नरेंद्र मोदी की पॉलिसी ने बेरोजगार बना दिया. गलत पॉलिसी के कारण ऐसा हुआ. नोटबंदी, गलत जीएसटी और फिर लॉकडाउन. इन तीन कदमों ने हिंदुस्तान के इकनॉमिक स्ट्रक्चर को खत्म कर दिया है. अब सच्चाई ये है कि हिंदुस्तान अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता. यूथ कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरी है.
राहुल गांधी, सांसद, कांग्रेस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेस #RozgarDo कैंपेन सोशल मीडिया पर चला रही है, कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रोजगार पर अपनी राय का वीडियो शेयर कर रहे हैं.

वीडियो के जरिए अपनी बात रख रहे हैं राहुल गांधी

बता दें कि जुलाई महीने में राहुल गांधी ने ये कहा था कि वो अब से सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए से अपनी बात रखेंगे. इस दौरान उन्होंने आरोप भी लगाया था कि भारतीय मीडिया का एक बड़ा हिस्सा फासीवादी ताकतों के हाथ में हैं. उन्होंने 13 जुलाई को किए गए अपने ट्वीट में लिखा था,

आज भारतीय न्यूज मीडिया के एक बड़ा हिस्से को फांसीवादी हितों ने जकड़ रखा है. टीवी चैनल, whatsapp फॉरवर्ड और गलत खबरों से नफरत भरा नेरेटिव फैलाया जाता है. झूठों का ये नेरेटिव भारत को बांट रहा है.

इसके बाद से ही राहुल गांधी कई मुद्दों पर वीडियो के जरिए अपने विचार रख चुके हैं और कई देसी-विदेशी हस्तियों का इंटरव्यू भी कर चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×