ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी तब मेरी चिंता करते जब मैं कांग्रेस में था-सिंधिया

राहुल गांधी ने सोमवार को एक समय करीबी दोस्त रहे और पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष किया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राहुल गांधी की 'बैकबेंचर' वाली टिप्पणी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जब वो कांग्रेस में थे तब राहुल गांधी को उनके लिए इतनी चिंता जतानी चाहिए थी, जितनी अब वो जता रहे हैं. सिंधिया ने राहुल गांधी के बयान पर पहले कहा कि उनकी किसी भी तरह की टिप्पणी की इच्छा ही नहीं है क्योंकि उन्होंने पिछले एक साल में अपना लेवल एक स्तर का बनाया है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा,

बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं अब कांग्रेस में नहीं हूं और राहुल गांधी को इतनी ही चिंता तब भी जतानी चाहिए थी जब मैं कांग्रेस में था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कभी कांग्रेस में फैसले लेने वाले सिंधिया,अब BJP के बैक बेंचर:राहुल

राहुल गांधी ने सोमवार को एक समय करीबी दोस्त रहे और पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'जो पहले उनकी पार्टी में 'निर्णय निर्माताओं' में गिने जाते थे, अब भगवा पार्टी में शामिल होने के बाद वह पीछे की सीट में बैठकर दर्शकों की तरह इंजॉय करते हैं. पूर्व कांग्रेस प्रमुख की टिप्पणी भारतीय युवा कांग्रेस की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान आई है, जो एक दिन पहले शुरू हुई थी.

देखो आज वो कहां बैठे हैं- राहुल गांधी

पार्टी सूत्रों के अनुसार, गांधी ने कहा कि वह सिंधिया को 'कड़ी मेहनत करने के लिए कहते थे, ताकि वह मुख्यमंत्री बन सकें.' सूत्र ने राहुल के हवाले से कहा, "उन्हें (सिंधिया) हमारी पार्टी में निर्णय लेने की शक्ति थीं और वह हमेशा मेरे साथ रहे. लेकिन उन्होंने पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए, और देखो कि वह आज कहां बैठे हैं."

सिंधिया, उन कांग्रेस नेताओं में से एक थे, जो किसी भी समय राहुल से संपर्क कर सकते थे. हालांकि, सिंधिया ने पिछले साल मार्च में पार्टी छोड़ दी थी. जिसके बाद सिंधिया को बीजेपी ने राज्यसभा सदस्य बनाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×