राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोगों को 100 दिन के भीतर इस सरकार से निजात मिल जाएगी.
राहुल गांधी ने ये टिप्पणी प्रधानमंत्री के उस बयान पर की जिसमें वे महागठबंधन का मजाक उड़ाते हुए 'बचाओ, बचाओ, बचाओ' कह रहे हैं. राहुल ने एक न्यूज ऑर्गेनाइजेशन की खबर को क्वोट करते हुए कहा,
यह गुहार लाखों बेरोजगार युवाओं, तकलीफ सह रहे किसानों, दलितों, आदिवासियों, प्रताड़ित अल्पसंख्यकों और बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके छोटे धंधेगीरों की है. वो आपके इस नाकाबिल शासन से मुक्ति चाहते हैं. 100 दिन में वे लोग मुक्त हो चुके होंगे.राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
प्रधानमंत्री ने बनाया था विपक्षी महारैली का मजाक
दरअसल प्रधानमंत्री ने शनिवार को सिलवासा की एक रैली में महागठबंधन का मजाक उड़ाते हुए कहा था, ' एक पार्टी जिसका केवल एक विधायक (बंगाल में) है, वह उनकी रातों की नींद हराम कर रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हम सच के रास्ते पर चलते हैं. आज पूरा विपक्ष एक साथ आ गया है और बचाओ, बचाओ, बचाओ चिल्ला रहा है.' राहुल गांधी ने अपनी बात रखने के लिए इसी 'बचाओ, बचाओ' वाली टिप्पणी का सहारा लिया है.
ममता के गढ़ में महारैली
यूनाइटेड इंडिया रैली के लिए ममता बनर्जी ने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में शनिवार को विपक्षी नेताओं का जमघट लगवा दिया. इस मौके पर अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, हार्दिक पटेल, शरद यादव, ममता बनर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा समेत चंद्रबाबू नायडू जैसे नेताओं ने संबोधित किया.
इस मौके पर ममता ने कहा, राजनाथ, सुषमा और गडकरी से बुरा बर्ताव करने के बाद अब उनकी याद आई. जमावड़े में उन्होंने आगे कहा कि ‘अब नया सबेरा होने वाला है, मोदी जी जान लें अब पूरा देश एकजुट हो गया है. 26 पार्टियों ने एक मंच में जुटकर ऐलान कर दिया है अब देश जाग गया है. मोदी राज में सीबीआई ध्वस्त, आरबीआई ध्वस्त, तमाम संस्थान ध्वस्त और अब 2019 में बीजेपी ध्वस्त. उसी तरह बीजेपी आज जोर-शोर से चिल्ला रही है. चोर की मां सबसे ज्यादा जोर से बोलती है. मोदी राज में घोटाले और भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं रही है. उन्होंने कहा राफेल बहुत बड़ा घोटाला है.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)