ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की

राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अब अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले शनिवार को कांग्रेस की तरफ से दूसरी सूची जारी की गई थी, जिसमें 32 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. जिसमें सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को झालरापाटन से उतारा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहयोगी पार्टियों के भी नाम

कांग्रेस की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट में सहयोगी पार्टियों के प्रत्याशी भी शामिल हैं. लिस्ट में लोकतांत्रिक जनता दल और राष्ट्रीय लोक दल के दो-दो प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. जबकि एक एनसीपी प्रत्याशी का भी नाम इस अंतिम लिस्ट मे है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार तक ही नामांकन होंगे. दोनों ही पार्टी अपने सभी दिग्गज प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुके हैं. कांग्रेस की तरफ से राजस्थान में उनके दोनों दिग्गज नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट चुनावी मैदान में उतरे हैं.

किस करवट बैठेगा ऊंट ?

बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके ठीक तीन दिन बाद 11 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने राज्य में वोट बटोरने के लिए बड़े स्तर पर कैंपेनिंग शुरू कर दी है. राजस्थान में हर बार सत्ता का ऊंट करवट बदलता है, कांग्रेस इसी उम्मीद के साथ चुनावी मैदान में उतरी है कि इस बार सत्ता का यह ऊंट उन्हीं की तरफ मुंह करके बैठेगा. वहीं वसुंधरा अपनी वापसी का दावा ठोक रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×