ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलवर-अजमेर उपचुनाव के नतीजे आज, बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

अलवर और अजमेर दोनों सीटें बीजेपी के पास हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. राजस्थान की अलवर, अजमेर लोकसभा सीट और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर पर 29 जनवरी को वोटिंग हुई थी. राजस्थान के अलावा पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया लोकसभा सीट और नवपारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अलवर और अजमेर दोनों सीटें बीजेपी के पास हैं. अजमेर सीट पर 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सांवरलाल जाट ने कांग्रेस के सचिन पायलट को करीब 1.70 लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया था. वहीं अलवर में बीजेपी के चांद नाथ ने करीब 2.80 लाख वोट से जीत हासिल की थी. ऐसे में बीजेपी के पास अपने दोनों सीटों को बचाने का दबाव होगा. 

अलवर लोकसभा सीट

अलवर की सीट सितंबर 2017 में बीजेपी सांसद महंत चांद नाथ की मौत के बाद खाली हुई थी. 2014 के लोकसभा चुनाव ने चांद नाथ ने कांग्रेस नेता और यूपीए सरकार में मंत्री रहे भंवर जितेंद्र सिंह को 2 लाख, 83 हजार वोट के बड़े अंतर से हराया था. अलवर सीट पर बीजेपी के जवंसत सिंह यादव, कांग्रेस के करण सिंह यादव के बीच कड़ा मुकाबला है.

ये भी पढ़ें-

ग्राउंड रिपोर्ट:गाय की सियासत और जाति की ताकत पर होगा अलवर उपचुनाव

अजमेर लोकसभा सीट

सांवरलाल जाट की मौत के बाद खाली हुई थी सीट

अजमेर लोकसभा सीट, पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट की मौत के बाद खाली हुई थी. बीजेपी ने उनके बेटे रामस्वरूप लांबा पर दांव खेला है. अजमेर सीट पर पिछले 3 लोकसभा चुनाव एक खास तरह का ट्रेंड बता रहा है. यहां एक बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस की सरकार बनती रही है.

ये भी पढ़ें-

अलवर-अजमेर उपचुनाव: पिछले 3 लोकसभा चुनाव के नतीजे क्या कहते हैं?

मंडलगढ़ विधानसभा सीट

मंडलगढ़ विधानसभा सीट बीजेपी की विधायक कार्ति कुमारी के निधन से खाली हुआ था. बीजेपी के शक्ति सिंह और कांग्रेस के विवेक धाकड़ यहां से उम्मीदवार हैं.

पश्चिम बंगाल उपचुनाव के भी नतीजे आज

पश्चिम बंगाल में उलुबेरिया सीट पर लोकसभा और नवपारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आएंगे. हावड़ा की उलुबेरिया से टीएमसी के सांसद रहे सुल्तान अहमद के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. वहीं नॉर्थ 24 परगना जिले के नवपाड़ा विधानसभा के कांग्रेस विधायक मधुसुदन घोष के निधान के बाद ये सीट खाली हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×