Political Row In Rajasthan Congress: राजस्थान में कांग्रेस के लिए दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बताया जा रहा है कि गहलोत खेमा अब भी सचिन पायलट को किसी भी कीमत पर मुख्यमंत्री बनने देने के लिए राजी नहीं है.
आज राजस्थान कांग्रेस की केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन और अन्य नेताओं के साथ शाम को बैठक भी होने वाली है. लेकिन अगर इसमें गहलोत खेमे के खिलाफ बात आती है, तो स्थिति के आगे और भी ज्यादा पेचीदा होने की संभावना है. यहां जानिए राजस्थान कांग्रेस में चल रहे घटनाक्रमों की जानकारी-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पर्यवेक्षक माकन-खड़गे के साथ नाराज मंत्रियों की बैठक
राजस्थान में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और शांति धारीवाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर कांग्रेस के पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक कर रहे हैं. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ANI को बताया है कि "न आज सीएम अशोक गहलोत से बात हुई, न उन्होंने मुझे फोन किया, जल्द मामला सुलझ जाएगा "
राजस्थान कांग्रेस संकट पर भूपेंद्र यादव का तंज
राजस्थान कांग्रेस में संकट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने तंज कसा है. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि- कृपया पहले इन्हें जोड़ लो .
सोनिया गांधी का निर्देश, आज रात विधायकों से आमने-सामने बात करें माकन
कांग्रेस नेता अजय माकन ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया है कि "हम फिलहाल दिल्ली नहीं जा रहे हैं, हमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान कांग्रेस के विधायकों के साथ आमने-सामने बातचीत करने का निर्देश दिया है. हम आज रात उनसे मिलेंगे."