ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान:583 उम्मीदवार करोड़पति, इस पार्टी की प्रत्याशी सबसे अमीर

राजस्थान के चुनावी मैदान में 583 उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेपी और कांग्रेस के सबसे ज्यादा उम्मीदवार शामिल हैं. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होने जा रही है. ऐसे में सभी दलों के नेता चुनावी रैलियों में खुद को गरीब या फिर किसान बताकर वोट मांग रहे हैं. लेकिन राजस्थान से अब एक चौंका देने वाला आंकड़ा सामने आया है. यहां के चुनावी मैदान में 583 उम्मीदवार करोड़पति हैं. जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के सबसे ज्यादा उम्मीदवार शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि प्रदेश की सत्ता में काबिज बीजेपी ने 152 करोड़पतियों को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार भी कुछ कम अमीर नहीं हैं. कांग्रेस ने अपने 141 करोड़पति उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.

0

ये हैं सबसे अमीर उम्मीदवार

एसोसिएशन फॉर डेमेक्रैटिक रिफॉर्म (एडीआर) की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक 583 करोड़ उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें जमींदारा पार्टी की उम्मीदवार कामिनी जिंदल सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार हैं. जिन्होंने अपनी संपत्ति 287 करोड़ रुपये बताई है. इनके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार परसराम मोरदिया हैं, जिनकी 172 करोड़ की संपत्ति है, वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार प्रेम सिंह बाजौर हैं, उन्होंने अपनी 142 करोड़ की संपत्ति घोषित की है. इन सबके अलावा भी सैकड़ों ऐसे उम्मीदवार हैं जिनकी कमाई करोड़ों में है. इनमें से कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनकी कमाई पिछले चुनावों की तुलना में इस बार कई करोड़ बढ़ी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को वोटिंग होगी. जिसके लिए सभी पार्टियों ने जमकर प्रचार अभियान छेड़ रखा है. बीजेपी और कांग्रेस राज्य में अपने स्टार प्रचारकों की रैलियां कर वोट साधने की कोशिश में जुटी हैं. वोटिंग के तीन दिन बाद 11 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×