राजस्थान में सियासी घमासान जारी है एक तरफ राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से सचिन पायलट गुट को राहत मिली है. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल किसी दबाव के चलते विधानसभा सत्र बुलाने का निर्देश नहीं दे रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा, ''हम चाहते हैं कि कोरोना और राजनीतिक स्थिति सहित मुद्दों पर चर्चा के लिए विधानसभा सत्र बुलाया जाए.
राजस्थान में घमासान जारी
सचिन पायलट और साथी विधायकों को राहत
राज्यपाल पर गहलोत ने लगाया आरोप
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान राजभवन ने विधानसभा सत्र आयोजन से संबंधित फाइलें राज्य के संसदीय कार्य विभाग को वापस कर दीं. राजभवन ने राज्य सरकार से कुछ अतिरिक्त विवरण भी मांगा है. विधानसभा सत्र पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बीएसपी ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन
BSP ने अपने राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के जरिए राजस्थान में अपने छह विधायकों के लिए व्हिप जारी की है. पार्टी ने साफ किया है कि अगर विधानसभा में कांग्रेस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो विधायकों को कांग्रेस के खिलाफ वोट करना है. BSP ने व्हिप में कहा है कि विधानसभा की किसी भी प्रोसीडिंग में कांग्रेस के खिलाफ ही वोट करना है.
कल कांग्रेस राजस्थान को छोड़कर सभी राजभवनों के सामने प्रदर्शन करेगी
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया है कि कल 'सेव डेमोक्रेसी-सेव कॉन्स्टिट्यूशन 'अभियान के तहत कांग्रेसी देश की सभी राज्यों में राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे, लेकिन राजस्थान में ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे. डोटासरा ने कहा कि पार्टी ने गवर्नर को कैबिनेट का रिवाइज्ड नोट भेज दिया है और उम्मीद करते हैं कि वो जल्द सत्र बुलाने की स्वीकृति देंगे.