ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: राजभवन ने विधानसभा सत्र बुलाने की अपील को ठुकराया

राजस्थान में सियासी घमासान जारी है एक तरफ राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से सचिन पायलट गुट को राहत मिली है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में सियासी घमासान जारी है एक तरफ राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से सचिन पायलट गुट को राहत मिली है. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल किसी दबाव के चलते विधानसभा सत्र बुलाने का निर्देश नहीं दे रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा, ''हम चाहते हैं कि कोरोना और राजनीतिक स्थिति सहित मुद्दों पर चर्चा के लिए विधानसभा सत्र बुलाया जाए.

स्नैपशॉट

राजस्थान में घमासान जारी

सचिन पायलट और साथी विधायकों को राहत

राज्यपाल पर गहलोत ने लगाया आरोप

10:11 AM , 27 Jul

सूत्रों के मुताबिक राजस्थान राजभवन ने विधानसभा सत्र आयोजन से संबंधित फाइलें राज्य के संसदीय कार्य विभाग को वापस कर दीं. राजभवन ने राज्य सरकार से कुछ अतिरिक्त विवरण भी मांगा है. विधानसभा सत्र पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:40 AM , 27 Jul

बीएसपी ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन

BSP ने अपने राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के जरिए राजस्थान में अपने छह विधायकों के लिए व्हिप जारी की है. पार्टी ने साफ किया है कि अगर विधानसभा में कांग्रेस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो विधायकों को कांग्रेस के खिलाफ वोट करना है. BSP ने व्हिप में कहा है कि विधानसभा की किसी भी प्रोसीडिंग में कांग्रेस के खिलाफ ही वोट करना है.

7:39 AM , 27 Jul

राजस्थान विधानसभा स्पीकर जोशी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

7:46 PM , 26 Jul

कल कांग्रेस राजस्थान को छोड़कर सभी राजभवनों के सामने प्रदर्शन करेगी

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया है कि कल 'सेव डेमोक्रेसी-सेव कॉन्स्टिट्यूशन 'अभियान के तहत कांग्रेसी देश की सभी राज्यों में राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे, लेकिन राजस्थान में ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे. डोटासरा ने कहा कि पार्टी ने गवर्नर को कैबिनेट का रिवाइज्ड नोट भेज दिया है और उम्मीद करते हैं कि वो जल्द सत्र बुलाने की स्वीकृति देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 24 Jul 2020, 2:49 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×