ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी की टीम से ‘आउट’ किए गए पूर्व मंत्री का छलका दर्द

राजीव प्रताप रूडी ने कहा- मैं रोजगार कैसे पैदा करता?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम से ड्रॉप किए जाने का दर्द केवल खिलाड़ियों को होता है, ऐसी बात नहीं है. ऐसा सियासत में भी होता है, जब बॉस को काम पसंद न आने पर वह मंत्रालय से वापस बुलाकर संगठन मजबूत करने के काम में लगा देता है. पीएम नरेंद्र मोदी की टीम से बाहर किए जाने पर कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री रहे राजीव प्रताप रूडी का दर्द छलक आया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजीव प्रताप रूडी ने मंगलवार को इस बारे में कहा, 'बॉस हमेशा सही होते हैं और मैं बॉस को अपने अच्छे कामों को बताने में नाकाम रहा.'

रूडी यहीं नहीं रुके. उन्‍होंने कहा कि आखिर बदलाव नजर आने के लिए कुछ वक्‍त की दरकार होती है. उन्‍होंने एक न्‍यूज चैनल पर कहा कि उन्‍होंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की. यहां तक कि उनके उत्तराधिकारी को भी नजर आने वाले बदलाव के लिए कुछ वक्‍त की दरकार होगी.

0

बिहार के सारण से सांसद रूडी ने कहा:

अगर बॉस (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) सोचते हैं कि मैं फेल रहा हूं, तो मैं अपना सर्टिफिकेट नहीं ले सकता. बॉस हमेशा सही होता है.

मैं रोजगार कैसे पैदा करता?

रूडी ने कहा, "मैं रोजगार का सृजन कैसे करता? मुझसे एक ऐसा वर्कफोर्स विकसित करने के लिए कहा गया था, जो रोजगार के योग्य हो. इन लोगों को रोजगार दिलाने को कभी भी मेरे दायरे की बात नहीं कही गई."

बता दें कि राजीव प्रताप रूडी की जगह पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लाया गया है. प्रधान को न सिर्फ कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रमोशन मिला है, बल्कि कौशल विकास मंत्रालय का भी चार्ज दिया गया है. पीएम मोदी ने रविवार को किए गए मंत्रिपरिषद फेरबदल में रूडी समेत 6 मंत्रियों को हटा दिया था.

(इनपुट IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×