कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर एक शेर लिखते हुए तंज कसा. जिसमें उन्होंने गालिब के एक शेर को थोड़ा बदलते हुए लिखा था कि, "सबको मालूम है सीमा की हकीकत लेकिन, दिल के खुश रखने को शाह-यद ये अच्छा खयाल है." अब राहुल के इसी शेर का जवाब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी शायरी भरे अंदाज में दिया है.
राहुल गांधी के शेर का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने भी मिर्जा गालिब के ही एक शेर का इस्तेमाल किया, लेकिन राहुल की ही तरह उसे थोड़ा अलग अंदाज में बताया. राजनाथ ने लिखा,
“मिर्जा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है.‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै,‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै..”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमित शाह के उस बयान पर उन्हें घेरने की कोशिश की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि- "भारत की रक्षा नीति को दुनियाभर के देशों ने माना है. पूरा विश्व मानता है कि अमेरिका और इजराइल के बाद अपने देश की सीमा की सुरक्षा करने वाला देश भारत है." अमित शाह के इस बयान पर राहुल ने गालिब के एक शेर को पोस्ट करते हुए हमला बोला था.
‘संसद में दूंगा जवाब’
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस के उस सवाल का भी जवाब दिया जिसमें पूछा जा रहा है कि सरकार चीन के साथ हुई बातचीत को साझा करे. इस पर राजनाथ सिंह ने कहा,
"कांग्रेस के कई नेता सवाल पूछ रहे हैं कि भारत चीन सीमा पर क्या हो रहा है? मैं देश की जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि संसद में इस बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)