ADVERTISEMENTREMOVE AD

रॉबर्ट वाड्रा ने वित्त मंत्री से खफा, बोले- कृपया मेरा नाम घसीटना बंद कीजिए

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने वित्त मंत्री पर लगाए आरोप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मंगलवार को वित्त मंत्री की आलोचना की. उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के मुद्रीकरण के आरोप में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा उनका नाम घसीटने के लिए उनकी आलोचना की है. वाड्रा ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में लिखा...

"अपने तथ्यों को जानें, निर्मला जी! मैं हैरान हूं कि आपके कद का एक मंत्री बिना किसी तथ्य की जांच या योग्यता के दावे और बयानबाजी करता है. रिकॉर्ड के लिए, मेरा किसी भी 'रेलवे स्टेशन' से कोई लेना-देना नहीं है. रेलवे के साथ मेरा एकमात्र रिश्ता ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री का है."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कहा मैं आपसे और साथ ही सत्तारूढ़ दल के अन्य राजनीतिक नेताओं से हर मुद्दे में मेरा नाम घसीटना बंद करने का आग्रह करता हूं, निर्मला जी कृपया मुझे बेवजह बदनाम करना बंद करें और अगली बार अपना होमवर्क ठीक से करें.

वित्त मंत्री निर्मला (Nirmala Sitharaman) सीतारमण ने पिछले हफ्ते कहा था कि सरकार राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना के तहत संपत्ति का स्वामित्व नहीं देगी और उन्हें अनिवार्य रूप से सरकार को वापस सौंप दिया जाएगा.
0

मीडिया को संबोधित करते हुए, सीतारमण ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार द्वारा मुद्रीकरण प्रक्रियाओं का हवाला देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए सवाल उठाया था कि इस पर आरएफपी (प्रस्ताव के लिए अनुरोध) किसने किया था, क्या यह अब 'जीजाजी' के स्वामित्व में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×