ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में घुसपैठ कर रहा है RSS: कांग्रेस

थोराट पुणे में शनिवार को संघ की ओर से आयोजित होने वाले ‘संघ को जानें’ कार्यक्रम का हवाला दे रहे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री बालासाहेब थोराट ने आरएसएस पर स्कूल, कॉलेजों में अपने सदस्यों को भर्ती करने का आरोप लगाया है. थोराट ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि लोगों को अपने स्वयंसेवकों के तौर पर जोड़ने के लिए आरएसएस स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 'घुसपैठ' कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मामले में जांच की मांग करते हुए थोराट ने कहा कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार शैक्षिक संस्थानों में ‘संघ-बीजेपी’ के एजेंडे को बर्दाश्त नहीं करेगी.

दरअसल, थोराट पुणे में शनिवार को संघ की ओर से आयोजित होने वाले 'संघ को जानें' कार्यक्रम का हवाला दे रहे थे. पुणे में इस कार्यक्रम के तहत पत्रकारिता के छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसे संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख अनिरूद्ध देशपांडे संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन संघ की मीडिया शाखा विश्व संवाद केंद्र की ओर से किया गया है.

थोराट ने पुणे स्थित सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग की ओर से जारी नोटिस की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. जिसमें कहा गया है कि कार्यक्रम के आयोजकों ने विवि को अपने छात्रों को इसमें भेजने का आग्रह किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×