ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी से मिले संजय राउत, बोले- बिना कांग्रेस के नहीं संभव विपक्ष का गठबंधन

संजय राउत ने राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद कहा विपक्ष का केवल एक ही मोर्चा हो सकता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मंगलवार, 7 दिसंबर की शाम को शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की.

मीटिंग के बाद संजय राउत ने कहा कि विपक्ष का केवल ही मोर्चा होना चाहिए और बिना कांग्रेस के कोई मोर्चा नहीं हो सकता है. संजय राउत का यह बयान ममता बनर्जी के बीजेपी विरोधी मोर्चा के नेतृत्व की कोशिशों के लिए झटका माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मुंबई आने वाले हैं राहुल गांधी'

संजय राउत ने आगे बताया कि राहुल गांधी से विपक्ष के एकजुट होने को लेकर बातें हुई हैं, वो जल्द ही मुंबई आने वाले हैं और इस दौरान उद्धव ठाकरे जी से भी उनकी मुलाकात हो सकती है.

उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी से एक लंबी राजनीतिक बातचीत हुई है, हम दोनों के बीच जो भी चर्चा हुई है उसे पहले उद्धव ठाकरे जी को जाकर बताऊंगा.

हालांकि विपक्ष के नेतृत्व को लेकर संजय राउत ने साफ तौर पर कुछ नहीं कहा.

बता दें कि इससे पहले भी शिवसेना के द्वारा कहा जा चुका है कि बिना कांग्रेस को साथ लिए विपक्ष का कोई गठबंधन नहीं हो सकता है.

0
देश में एक ही मोर्चा होगा, तीन-चार मोर्चे बनाकर भाजपा को कोई विकल्प नहीं दिया जा सकता. इस मोर्चे का नेतृत्व बाद में तय किया जाएगा.
संजय राउत, नेता, शिवसेना

उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष की एक बैठक बुलाए जाने की कोशिश की जा रही है, मैंने राहुल गांधी से इस मामले में पहल करने का अनुरोध किया हैं.

बता दें कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई दौरे पर थी और उन्होंने इस दौरान संजय राउत, आदित्य ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि फासीवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए एक मजबूद विकल्प बनाया जाना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×