ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवादित किताब पर बोले संजय राउत- सावरकर महान थे, हैं और रहेंगे

कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय विषारद प्रशिक्षण शिविर में बांटे गए एक साहित्य पर विवाद खड़ा हो गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस सेवा दल की सावरकर पर छपी किताब को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि वीर सावरकर महान शख्स थे और महान ही रहेंगे. एक वर्ग उनके खिलाफ बात करता है ये उनके दिमाग की गंदगी को दिखाता है.

दरअसल भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय विषारद प्रशिक्षण शिविर में बांटे गए एक साहित्य पर विवाद खड़ा हो गया है. इस शिविर में सावरकर और नाथूराम गोडसे से जुड़ा एक साहित्य बांटा गया, जिसमें इन दोनों के बीच संबंधों पर टिप्पणी की गई है. इसके अलावा भी दोनों के बारे में कई बातें कहीं गईं है जिन पर विवाद खड़ा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
संजय राउत ने साफ कहा कि जो लोग सावरकर के बारे में ऐसी बातें करते हैं, उनकी सोच गंदी है. सावरकर महान थे और महान रहेंगें.

कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय विषारद प्रशिक्षण शिविर में कथित तौर पर बांटे गए एक साहित्य में लिखा था कि ‘सावरकर और नाथूराम गोडसे के बीच समलैंगिक संबंध थे’. साथ ही किताब में ये भी बताया गया है कि जेल से बाहर आने के लिए सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी और वो राजी हुए कि वो किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होंगे.

इस विवाद पर कांग्रेस सेवा दल के लालजी देसाई का कहना है-

लेखक ने जो भी लिखा है सबूतों के आधार पर लिखा है. लेकिन ये हमारे लिए अहम नहीं है. आज हमारे देश में हर किसी के पास अपनी प्राथमिकताओं को तय करने का कानूनी अधिकार है.

इस किताब को लेकर भारतीय जनता पार्टी, विनायक सावरकर के परपोते ने सवाल उठाया है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस सेवादल शिविर में सावरकर-गोडसे के संबंधों पर विवादित किताब

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×