ADVERTISEMENTREMOVE AD

"मैं डरने वाला नहीं हूं", संजय सिंह ने कैमरे के सामने फाड़ा LG का मानहानि नोटिस

Sanjay Singh ने कहा कि भारत का संविधान मुझे सच बोलने का अधिकार देता है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (VK Saxena) के मानहानि नोटिस को फाड़ दिया. उन्होंने इस दौरान कहा कि किसी चोर और भ्रष्ट व्यक्ति के द्वारा नोटिस भेजने से मैं रुकने और डरने वाला नही हूं. मैं ऐसे नोटिस को10 बार फाड़कर फेकता हूं. तुम अगर सोचते हो कि तुम भ्रष्टाचार करोगे, लूट करोगे और इन भ्रष्टाचारों को नोटिसों के नीचे दबा लोगे, तो ये संभव नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
संजय सिंह ने कहा कि भारत का संविधान मुझे सच बोलने का अधिकार देता है. देश के सर्वोच्च सदन का सदस्य होने के नाते मुझे सच बोलने का अधिकार है.

बता दें कि शराब नीति को लेकर बीजेपी और आप में जोरदार गतिरोध चल रहा है. बीजेपी ने एक स्टिंग जारी करके केजरीवाल की शराब नीति में कमीशनखोरी का आरोप लगाया है.

2016 के पटना हाईकोर्ट के आदेश “कोई पेमेंट कैश से नहीं होगी” के बावजूद 2017 में वीके सक्सेना की अध्यक्षता वाले खादी कमीशन के डायरेक्टर ने कैश पेमेंट को 2017 तक जारी रखा. सीवीसी ने जांच की तो पाया कि जिस अकाउंट में दो-तीन लाख रुपए थे, वहां तीन करोड़ का चेक काट दिया गया.
संजय सिंह, सांसद, आम आदमी पार्टी

उन्होंने आगे कहा कि सीवीसी ने पूछा तो कहा कि पोस्ट डेट का चेक काटा है और जब चेक दिखाने को कहा तो कहते हैं कि उस पर चाय गिर गई थी. ये सब घपला वीके सक्सेना के KVIC चेयरमैन रहते हुआ है.

0

LG को गिरफ्तार करे मोदी सरकार: संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ऐसे भ्रष्ट LG को हटाकर गिरफ्तार करे, जो 2.5 लाख कारीगरों का पैसा खा गया. इस एलजी के भ्रष्टाचार की पोल खोलो तो नोटिस भेजा जाता है. मैं ऐसे नोटिस को दस बार फाड़ता हूं. वीके सक्सेना के खिलाफ सीबीआई-ईडी जांच हो और पता लगाया जाए कि लूट का पैसा कहां रखा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×