ADVERTISEMENTREMOVE AD

सटोरियों के हिसाब से MP में कांग्रेस आगे,छत्तीसगढ़ में कड़ी टक्कर

मध्यप्रदेश में कांग्रेस आगे, छत्तीसगढ़ में बीजेपी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवराज सिंह चौहान की चौथी बार सरकार में वापसी की संभावना काफी मुश्किल है. कोलकाता और जयपुर के सट्टा बाजार में अभी जो भाव लग रहे हैं उसमें कांग्रेस को भी बहुमत के करीब बताया जा रहा है.

लेकिन पड़ोसी छत्तीसगढ़ में रमनसिंह की वापसी हो सकती है. हालांकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है.

मध्यप्रदेश में ज्यादातर सर्वे में भी कांग्रेस को ही आगे दिखाया गया है. हालांकि बीजेपी बहुत ज्यादा पीछे नहीं है. इसी तरह छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर है लेकिन बीजेपी थोड़ा आगे है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में सट्टा बाजार में किसकी बनेगी सरकार

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सट्टा बाजार के भाव को पब्लिक मूड का पता लगाने का अच्छा तरीका माना जाता है. सट्टा बाजार में बराबरी का भाव मिलने का मतलब है कि इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है. लेकिन अगर एक रुपए के बदले ज्यादा रकम मिलती है मतलब उन हालात की गुंजाइश कम है. आइए देखते हैं मध्यप्रदेश में क्या संभावना लग रही है.

जयपुर सट्टा बाजार में बराबरी के भाव में कांग्रेस आगे है. इस सट्टे में सबसे कम रिस्क और सबसे कमाई है. 

बराबरी का सट्टा भाव (1 के बदले 1रुपए)

जयपुर सट्टा बाजार में ये भाव पर बीजेपी की 100 से 102 सीट और कांग्रेस की 110 से 115 सीटों के लिए लग रहा है. मतलब सटोरियों को लगता है कि कांग्रेस बहुमत के करीब है. मध्यप्रदेश में बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत है.

सट्टे का भाव- (1 के बदले तीन रुपए)

मतलब अगर कोई 1 रुपए लगाता है तो अनुमान सही लगने पर उसे 3 रुपए मिलेंगे. यानी जोखिम ज्यादा है. इस भाव पर बीजेपी को 115 से 120 सीटें और कांग्रेस को 120-125 सीटें का अनुमान लगाया जा रहा है. भाव ज्यादा होने से तय है कि सट्टा बाजार को लगता है. इस तरह के हालात के आसार कम हैं.

सट्टे का भाव 1 के बदले 4 रुपए

बीजेपी को 128-132 और कांग्रेस को 130-135 सीटों पर ये भाव लग रहे हैं. 1 के बदले 4 गुना रकम का मतलब यही है कि सट्टा बाजार को लगता है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही मुश्किल से ही बहुमत तक पहुंच पाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता सट्टा बाजार

यहां बराबरी के भाव पर कांग्रेस को 112-115 सीटें और बीजेपी को 100 से 103 सीटों पर दांव लग रहे हैं. यानी कांग्रेस फिलहाल बीजेपी से आगे है. लेकिन बहुमत से कम.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में सट्टा भाव

यहां बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीटें चाहिए. जयपुर के सट्टा बाजार में भाव के हिसाब से बीजेपी थोडी सी आगे दिख रही है. एक के बदले एक पर बीजेपी को 43 से 45 सीटों का अनुमान है जबकि कांग्रेस को 38 से 40 सीट.

लेकिन कोलकाता के सट्टा बाजार में कांग्रेस को आगे बताया जा रहा है. सटोरिए इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि यहां किसकी सरकार बनने जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी 15 सालों से बीजेपी का ही शासन है, यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच बराबरी की टक्कर बताई जा रही है. सट्टा मार्केट दोनों पार्टियों को 40-42 सीटें दे रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×