मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मलिक दावा कर रहे हैं कि उन्हें कश्मीर में 2 फाइलों को मंजूरी के लिए 150-150 करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी. हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
''...तो ईडी, इनकम टैक्स वाले घर पर होते''
इस वीडियो में मलिक पीएम मोदी को ईडी या इनकम टैक्स रेड की भी चुनौती दे रहे हैं. मलिक इस वीडियों में कह रहे हैं, ''वीपी सिंह ने मुझे एकबार कहा था कि संभलकर काम करना. बेईमानी करके प्रधानमंत्रियों से नहीं लड़ा जा सकता है. इसलिए पाक साफ रहना. मैंने कश्मीर से लौटने के बाद किसानों समर्थन में जिस तरह से बेधड़क बातें कह दीं, अगर कश्मीर में कुछ कर लिया होता तो इस वक्त तक ईडी, इनकम टैक्स वाले मेरे घर पहुंच जाते.''
मलिक ने कहा कि मैं सीना ठोक कर कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री के पास सारी संस्थाएं हैं, वो मेरी सारी जांच करा लें, मैं इसी तरह बेधड़क रहूंगा. मेरे पास कुछ नहीं है.
मैं कश्मीर गया तो मेरे पास 2 फाइलें आईं, अंबानी से जुड़ी थी, एक आरएसएस के बड़े अधिकारी और महबूबा सरकार में मंत्री से जुड़ी थी. ये नेता खुदको पीएम मोदी के करीबी बताते थे. मुझे सचिवों ने बताया कि इसमें घपला है. सचिवों ने मुझ ये भी बताया कि इसमें मुझे 150-150 करोड़ मिल सकते हैं. लेकिन मैंने दोनों डील्स कैंसल कर दीं.मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक
एक और वीडियो सामने आया
सोशल मीडिया पर सत्यापल मलिक का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें वो आगे की बात कहते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा ''मैं 2 दोनों फाइलों को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने गया. मैंने उन्हें बताया कि इस फाइल में घपला है, ये-ये लोग इसमें इनवॉल्व हैं. ये आपका नाम लेते हैं, आप बताएं कि मुझे क्या करना है. मैंने उनसे कहा कि फाइलों को पास नहीं करूंगा, अगर करवाना है तो मैं छोड़ देता हूं, दूसरे से करवा लीजिए.''
मैं प्रधानमंत्री जी की तारीफ करूंगा , उन्होंने मुझसे कहा कि सत्यपाल करप्शन पर कोई समझौता नहीं करने की जरूरत है.मेघायल के राज्यपाल सत्यपाल मलिक
कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला
इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष के नेता पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने नितिन राउत ने ट्वीट किया, ''मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मिलक जी ने प्रधानमंत्री और उनके मित्रों की पोल खोल दी.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)