उत्तराखंड (Uttarakhand) में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी पूरी जोर आजमाइश में लगी है. 30 अगस्त को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने उत्तराखंड में प्रेस कॉफ्रेंस कर CAG की रिपोर्ट के आधार पर उत्तराखंड सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं पर गंभीर प्रश्न खड़े किए.
उन्होंने बताया कि, उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर मात्र सवा 5 पैसे खर्च किए जाते हैं. लगे हाथ उन्होंने दावा भी कर डाला कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली जैसी ही मुफ्त और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं सबको मुहैया कराई जाएंगी.
'एक व्यक्ति के स्वास्थ्य पर मात्र सवा 5 पैसे खर्च करती है सरकार'
सौरभ भारद्वाज ने सीएजी (CAG) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि,
"उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत इतनी खराब है स्वास्थ्य बजट जो 2018 -19 में 188 करोड़ था उसे 2019-20 में घटाकर मात्र 97 करोड़ कर दिया गया है. सरकार के इस बजट को यदि उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति के हिसाब से देखा जाए तो एक व्यक्ति पर मात्र 5:15 पैसे खर्च किए जाते हैं."
अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं मरीज- भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने उत्तराखंड की सरकार पर स्वास्थ्य की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा,
पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाएं इतनी खराब हैं कि, ज्यादातर मरीजों का दम अस्पताल पहुंचने से पहले ही टूट जाता है. सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी हिमालई राज्यों के अंदर यदि किसी राज्य की स्वास्थ्य में सबसे बुरी हालत है तो वह उत्तराखंड की है. गर्भवती महिलाओं को अच्छा इलाज न मिल पाने की स्थिति में उनकी मौत हो जाती है.
सौरभ भारद्वाज मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एयर एंबुलेंस का इस्तेमाल भी मात्र बड़े-बड़े नेताओं और उनके रिश्तेदारों के लिए किया जाता है बाकी उत्तराखंड की आम जनता को मरने के लिए छोड़ दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)