ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का निधन, राहुल बोले- दुखद समाचार

सदानंद सिंह बिहार कांग्रेस के सबसे अनुभवी नेता माने जाते थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का बुधवार की सुबह निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार थे और पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल में ही उनका निधन हुआ. सदानंद सिंह बिहार कांग्रेस के सबसे अनुभवी नेता माने जाते थे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फेसबुक पोस्ट करते हुए सदानंद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि बिहार के सर्वमान्य नेता, कांग्रेस के योद्धा और मेरे पितातुल्य सदानंद सिंह जी का आज निधन हो गया. एक राजनीतिक युग का अवसान हुआ. आपका हंसता हुआ चेहरा हमेशा याद रहेगा.

सदानंद सिंह भागलपुर के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

बिहार महिला कांग्रेस की प्रेसीडेंट अमिता भूषण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज अभिभावक और जनसरोकार की राजनीति के सर्वमान्य नेता सदानंद बाबू के निधन के साथ कांग्रेसी परंपरा के एक संपूर्ण युग का अवसान हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि

सदानंद सिंह जी के निधन से हम सभी दुखी हैं. वे लोक प्रिय नेता, विधानसभा के अध्यक्ष, बिहार सरकार में मंत्री और विधानसभा में 9 बार सदस्य रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. हम सभी लोग उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं:
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी कांग्रेस नेता की मौत पर शोक व्यक्त किया

सदानंद सिंह जी आज हमारे बीच नहीं रहें, मैं अपने पिता और RJD पार्टी की तरफ से उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. हमारा उनके साथ पुराना रिश्ता रहा है इसलिए उनके हमारे बीच न रहने से कांग्रेस को तो क्षति हुई है साथ ही हमें भी ये ख़बर सुनकर दुख हुआ है.
तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह पिछले दो महीने से काफी बीमार थे. उन्होंने बुधवार को पटना के निजी अस्पताल में अंतिम सांसें ली.

उनके पुत्र शुभानंद मुकेश ने बताया कि उनके पिता की तबीयत जुलाई से खराब थी. अगस्त में एकबार फिर तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पटना में दानापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×