ADVERTISEMENTREMOVE AD

अजित पवार की बगावत पर सतारा से शरद का साफ संदेश-"महाराष्ट्र को एकता दिखानी होगी"

सतारा से शरद पवार की 10 बड़ी बातें.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने सतारा से साफ संदेश दे दिया कि वो ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं. एक तरफ जहां, अजित पवार के घर पर बागी गुट की बैठक हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ शरद पवार सतारा से महाराष्ट्र और देश की जनता को एक संदेश दो रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने परोक्ष रूप से बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी. देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ. शरद पवार ने 5 जुलाई को सभी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है.

शरद पवार के संबोधन की 10 बड़ी बातें

स्नैपशॉट
  1. आज महाराष्ट्र और देश में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही हैः शरद पवार

  2. हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी. देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ: शरद पवार

  3. जातिवाद की राजनीति महाराष्ट्र में नहीं चलेगी: शरद पवार

  4. हमारी विचारधारा सांप्रदायिकाता और जातिवाद के खिलाफ: शरद पवार

  5. महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी: शरद पवार

  6. महाराष्ट्र में फूट डालने की कोशिश हो रही है: शरद पवार

  7. महाराष्ट्र को अपना एकता दिखानी होगी: शरद पवार

  8. चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है: शरद पवार

  9. बड़ों का आशिर्वाद लेकर नई शुरुआत करेंगे: शरद पवार

  10. शरद पवार ने 5 जुलाई को सभी नेताओं की बैठक बुलाई: शरद पवार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×