दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित दिल्ली कांग्रेस की नई अध्यक्ष बन गई हैं. पार्टी के देवेंद्र यादव, राजेश लिलोठिया, हारून यूसुफ को प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी.
कांग्रेस के कार्यकर्ता शीला दीक्षित को बधाई देने के साथ-साथ मिठाई खिला रहे हैं और बैंड बाजा के साथ जमकर डांस कर रहे हैं.
अजय माकन ने शीला को दी बधाई
शीला दीक्षित का नाम सामने आने के बाद अजय माकन ने उन्हें बधाई दी है. माकन ने कहा, “दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर शीला दीक्षित को बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हम मोदी और केजरीवाल सरकार के सामने मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.”
4 जनवरी को अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही शीला दीक्षित का नाम सुर्खियों में था.
3 बार रहीं हैं दिल्ली की मुख्यमंत्री
शीला दीक्षित लगातार तीन बार साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. शीला देश की पहली ऐसी महिला मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने लगातार तीन बार मुख्यमंत्री पद संभाला है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 में हार के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद साल 2014 में कुछ महीने केरल की राज्यपाल रहीं. 2017 में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद लिए उम्मीदवार घोषित किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)