ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या में बोले उद्धव- मोदी मंदिर बनाना चाहें तो कोई नहीं रोकेगा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से जल्द राम मंदिर निर्माण की मांग भी की.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने 18 सांसदों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. उद्धव ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे और संजय राउत भी मौजूद थे. अयोध्या दौरे के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से जल्द राम मंदिर निर्माण की मांग भी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामलला के दर्शन करने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा-

ये मामला लंबे समय से कोर्ट में है. अब सरकार मजबूत स्थिति में है, हम सब सरकार के साथ हैं और मोदी जी में फैसला लेने की हिम्मत है. अगर सरकार राम मंदिर बनाने का फैसला करती है, तो उसे कोई रोक नहीं सकता.

इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा-

सोमवार से लोकसभा का सेशन शुरू होने जा रहा है, संसद में एंट्री लेने से पहले शिवसेना के सभी सांसद यहां राम लला का आर्शीवाद लेने आए हैं.  

उद्धव ठाकरे के इस दौरे के लिए खास तैयारी की गई थी, अयोध्या में चारों तरफ पार्टी के पोस्टर लगे नजर आए.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से जल्द राम मंदिर निर्माण की मांग भी की.
अयोध्या में उद्धव
(फोटो: क्विंट)

उद्धव ठाकरे ने पिछले साल नवंबर में भी अयोध्या की यात्रा की थी और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने की मांग की थी, उन्होंने नारा दिया था, ‘पहले मंदिर, फिर सरकार’.

उस वक्त शिवसेना का अपने सहयोगी दल बीजेपी के साथ तनावपूर्ण संबंध था. बाद में शिवसेना ने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया, लेकिन कहा कि उसके लिए राम मंदिर एक अहम मुद्दा है.

सांसद संजय राउत ने शनिवार को पत्रकारों से कहा था- उद्धव ठाकरे और हमारे सांसद अयोध्या में अस्थायी राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने आ रहे हैं, हमारे लिए अयोध्या और राम मंदिर राजनीति का विषय नहीं हैं, बल्कि विश्वास और धर्म का विषय है. हमने मंदिर के नाम पर कभी वोट नहीं मांगा और कभी ऐसा नहीं करेंगें.

ये भी पढ़ें- बिहार में बीजेपी और जेडीयू की बढ़ रहीं तल्खियां, पीके बने वजह?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×