ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिंदे सेना की सीट पर उतारे प्रत्याशी,मौजूदा MP पर भरोसा कायम-उद्धव की लिस्ट में क्या खास?

संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी आम चुनाव में कुल 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (UBT) ने 17 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बुधवार (27 मार्च) को अपने 'X' पर सभी 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. शिवसेना नेता और उद्धव ठाकरे के करीबी अनिल देसाई को मुंबई दक्षिण मध्य से सीट टिकट दिया गया है. देसाई अभी तक राज्यसभा के सदस्य थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसे कहां से मिला टिकट?

  1. नरेंद्र खेड़कर-बुलढाणा

  2. संजय देशमुख-यवतमाल-वाशिम

  3. संजोग वाघेरे पाटिल-मावल

  4. चंद्रहार पाटिल-सांगली

  5. नागेश अष्टिकर-हिंगोली

  6. चंद्रकांत खैरे-छत्रपति संभाजी नगर

  7. ओमराजे निम्बालकर-धाराशिव

  8. भाऊसाहेब वाघचौरे-शिरडी

  9. राजाभाऊ वाजे-नासिक

  10. अनंत गीता-रायगढ़

  11. विनायक राऊत-सिंधुदुर्ग,

  12. रत्नागिर राजन विखारे-ठाणे

  13. अनिल देसाई- मुंबई साउथ सेंट्रल

  14. संजय दीना पाटिल-मुंबई नॉर्थ ईस्ट

  15. अरविंद सावंत-मुंबई साउथ

  16. अमोल कीर्तिकर-मुंबई उत्तर पश्चिम

  17. संजय जाधव-परभणी

22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उद्धव सेना

संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी आम चुनाव में कुल 22 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है और शेष पांच नामों की घोषणा एक या दो दिन में की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि हातकणंगले में किसान नेता राजू शेट्टी ने महा विकास अघाड़ी के लिए समर्थन मांगा है.

लिस्ट में क्या खास?

शिवसेना की लिस्ट में खास मुंबई दक्षिण मध्य की हाईप्रोफाइल सीट है, जहां से पार्टी ने उद्धव ठाकरे के करीबी अनिल देसाई को टिकट दिया है. इस सीट पर अभी तक राहुल शेवाले सांसद हैं. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते और अरविंद सावंत को भी टिकट दिया गया है जबकि सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे अमोल कीर्तिकर को मुंबई उत्तर पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है.

बता दें कि लिस्ट में घोषित 11 नामों की घोषणा पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पिछले महीने संबंधित लोकसभा क्षेत्रों के अपने दौरे के दौरान पहले ही कर दी थी.

पार्टी ने सभी पांच मौजूदा सांसदों को भी फिर से उम्मीदवार बनाया है. मौजूदा सांसद अरविंद सावंत मुंबई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से, संजय पाटिल मुंबई उत्तर पूर्व से और अमोल कीर्तिकर मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

राजन विचारे ठाणे से चुनाव लड़ेंगे, जबकि विनायक राउत को रत्नागिरी सिंधुदुर्ग से टिकट दिया गया है. मौजूदा सांसद संजय जाधव (परभणी) और ओमराजे निंबालकर (उस्मानाबाद) को भी फिर से नामांकित किया गया है।

पार्टी औरंगाबाद से भी चुनाव लड़ेगी और पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे को सीट से मैदान में उतारेगी.

दिलचस्प बात यह है कि पहलवान चंद्रहार पाटिल को सांगली से मैदान में उतारा गया है, जिस सीट को कांग्रेस मांग कर रही थी.

0

2019 में घोषित सीट पर क्या नतीजे रहे?

दक्षिण मुंबई सीट से घोषित उम्मीदवार अरविंद सावंत मौजूदा सांसद हैं. पिछली बार उन्हें 4.22 लाख के करीब वोट मिला था और उनका वोट शेयर 52.64 प्रतिशत था. इस सीट पर दूसरे नंबर पर पूर्व कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा थे.

उत्तर पश्चिम मुंबई सीट पर अमोल कीर्तिकर को टिकट दिया गया है. इस सीट से उनके पिता गजानन कीर्तिकर मौजूदा समय में सांसद हैं. पिछले बार कांग्रेस के संजय निरुपम यहां दूसरे स्थान पर थे.

संजय दीना पाटिल को उत्तर पूर्व मुंबई से टिकट दिया गया था. ये सीट पिछली बार बीजेपी ने जीती थी. यहां से बीजेपी के मनोज कोटक मौजूदा समय में सांसद हैं. उन्हें पिछली बार 5.14 लाख से अधिक वोट मिले थे और वोट शेयर 56.61 रहा था. अविभाजित एनसीपी के पाटिल संजय दीना यहां रनरअप रहे थे.

रायगढ़ सीट से उद्धव सेना ने अनंत गीते को टिकट दिया है. पिछली बार वो यहां पर दूसरे स्थान पर थी. इस सीट से पिछली बार अविभाजित एनसीपी के तटकरे सुनील दत्तात्रेय सांसद चुने गये थे.

रत्नागिरी सिंधुदुर्ग से मौजूदा सांसद विनायक राउत पर दोबारा भरोसा जताया गया है. पिछले बार महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के नीलेश नारायण राणे दूसरे नंबर थे.

पिछली बार शिरडी से अविभाजित शिवसेना के सदाशिव किसन लोखंडे ने जीत हासिल की थी. पार्टी में टूट के बाद वो एकनाथ शिंदे के साथ चले गये थे. इस बार यहां उद्धव सेना ने भाऊसाहेब वाकचौरे को टिकट दिया है. इस सीट पर 2019 के चुनाव में कांग्रेस के कांबले भाऊसाहेब मल्हारी रनरअप रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांगली सीट ने उद्धव सेना ने चंद्रहार पाटिल को मैदान में उतारा है. मौजूदा समय में ये सीट बीजेपी के पास है जबकि स्वाभिमानी पक्ष के विशाल प्रकाशबापू पाटिल यहां रनरअप रहे थे.

मावल सीट से संजोग वाघेरे को टिकट दिया गया है. यहां से एकनाथ शिंदे गुट के श्रीरंग अप्पा चंदू सांसद हैं. चंदू ने पिछली बार यहां एनसीपी के अजित पवार को हराया था.

बुलढाणा से नरेंद्र खेडेकर को टिकट मिला है. पिछली बार यहां से शिवसेना के जाधव प्रतापराव गणपतराव जीते थे, जो टूट के बाद शिंदे गुट के साथ आ गये हैं.

हिंगोली सीट पिछली बार हेमन्त पाटिल ने जीती थी, जो शिवसेना में टूट के बाद एकनाथ शिंदे के साथ हैं. इस बार उद्धव सेना ने यहां से नागेश पाटिल अष्टिकर को टिकट दिया है.

यवतमाल वाशिम से संजय देशमुख को टिकट दिया गया है. यहां से शिंदे सेना की भावना पुंडलिकराव गवली सांसद हैं. पिछली बार यहां से कांग्रेस के ठाकरे माणिकराव गोविंदराव रनरअप थे.

छत्रपति संभाजीनगर यानी औरंगाबाद सीट से उद्धव सेना ने पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे को टिकट दिया है. यहां से पिछली बार AIMIM के इम्तियाज जलील सय्यद जीते थे जबकि खैरे यहां रनरअप थे.

नासिक सीट से राजाभाऊ वाजे को टिकट दिया गया है. यहां से एकनाथ शिंदे गुट के गोडसे हेमन्त तुकाराम सांसद हैं. पिछली बार यहां से एनसीपी (अजित गुट) को समीर मगन भुजबल रनरअप रहे थे.

बता दें कि पिछले बार 2019 के लोकसभा चुनाव में अविभाजित शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसे 18 पर जीत मिली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×