ADVERTISEMENTREMOVE AD

"जब कोई कंस अपने पिता को छल से....", नाम लिए बिना अखिलेश पर शिवपाल यादव का तंज

शिवपाल यादव ने जन्माष्टमी के मौके पर यदुवंशियों के नाम लिखी चिट्ठी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने जन्माष्टमी के मौके पर यदुवंशियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी के जरिए इशारों में अपने भतीजे अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया है. शिवपाल यादव ने चिट्ठी में लिखा है, "समाज में जब भी कोई ‘कंस’ अपने (पूज्य) पिता को छल बल से अपमानित कर पद से हटाकर अनधिकृत आधिपत्य स्थापित करता है तो धर्म की रक्षा के लिए मां यशोदा के लाल ग्वालों के सखा योगेश्वर श्रीकृष्ण अवतार लेते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव और शिवपाल यादव में लड़ाई छिड़ गई थी, उसी दौरान अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की कमान अपने हाथ में ली और फिर शिवपाल यादव पूरी तरह से किनारे हो गए. जिसके बाद शिवपाल यादव ने अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई. हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन दोनों के बीच की दूरी कम होते नहीं दिखी.

अखिलेश की समाजवादी पार्टी ने कहा था- जहां सम्मान मिले वहां जाएं.

अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी ने एक पत्र जारी कर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव को दो टूक सलाह दी थी और कहा था कि जहां मिले सम्मान वहां आप जा सकते हैं. लेटर में लिखा था,

माननीय शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×