ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज मंत्रिमंडल का कल होगा विस्तार, सीएम ने किया ऐलान

शिवराज सिंह दो दिन के लिए दिल्ली भी आए थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चल रही चर्चा के बीच आखिरकार खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि कल यानी गुरुवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. बताया जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंत्रिमंडल के नामों को हरी झंडी दे दी है और गुरुवार को शपथ ग्रहण होगा, जिसमें सिधिया भी शामिल होंगे. शिवराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा- आज राज्यपाल शपथ ग्रहण करेंगे और कल मंत्रिमंडल शपथ लेगा.

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त पदभार संभालेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शिवराज सिंह दो दिन के लिए दिल्ली भी आए थे और उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा हाल ही में बीजेपी में आए नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात हुई थी.

सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया अपनी पसंद के सभी विधायकों को मंत्री बनवाना चाहते थे, जिसकों लेकर पेंच फंसा हुआ था. उनकी बीजेपी के आला नेताओं के साथ कई बार हुई थी, उसमें से वह एक भी कम करने को तैयार नहीं थे, शायद इसीलिए शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार में इतनी देरी हो रही है.

बता दें कि राज्य में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने और उनके साथ 22 विधायकों के सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के चलते कांग्रेस की कमल नाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी और 15 महीने के बाद फिर बीजेपी की सरकार बनी.

23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी, उसके लगभग एक महीने बाद पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, उसके बाद से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चल रही है.

ये भी पढ़ें-

शिवराज सिंह ने बताया, मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×