ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी ने G-23 के 3 नेताओं से की मुलाकात, क्या खत्म होगा कांग्रेस का संकट?

इससे पहले होली के मौके पर गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी (Congress) अपने नाराज नेताओं से बातचीत कर रही है. जी-23 यानी कांग्रेस में बदलाव की मांग कर रहे नेताओं के गुट और कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष के बीच अब एक बार फिर से बातचीत का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार 22 मार्च को नाराज गुट के तीन बड़े नेताओं से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुलाकात की. मंगलवार को सोनिया गांधी ने अपने आवास दस जनपथ पर आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और विवेक तन्खा के साथ लंबी बैठक की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माना जा रहा है कि अस्तित्व के संकट का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी ने अपनी एकता के लिए जी-23 (असंतुष्ट समूह) के नेताओं को शांत करने की कोशिश तेज कर दी है. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी से मिलने वाले नेताओं ने उनसे कहा कि पार्टी के मामलों को चलाने के लिए नेतृत्व को कुछ चुनिंदा लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए और सामूहिक निर्णय लेने का मॉडल स्थापित करना चाहिए.

इससे पहले होली के मौके पर गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. वहीं सोनिया गांधी ने भी पद्म भूषण पुरस्कार मिलने पर गुलाम नबी आजाद को फोन कर बधाई दी है.

सोनिया गांधी के साथ-साथ राहुल गांधी भी एक्टिव

सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी भी एक्टिव हो गए हैं. राहुल गांधी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ भी मुलाकात की है.

वहीं नाराज नेताओं से सोनिया मेल-मिलाप की कोशिशों को उनके गुस्से को शांत करने और स्थिति को नियंत्रण से बाहर न जाने देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

असंतोष को शांत करने के लिए, G23 के कुछ नेताओं को पार्टी में फैसले लेने वाली अहम कमीटियों में शामिल किया जा सकता है और उन्हें संगठनात्मक जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी ने मीटिंग में कहा है कि अगस्त-सितंबर में नए अध्यक्ष का चुनाव होना है ऐसे में फिलहाल बड़ा बदलाव संभव नहीं है. हालांकि, "मामूली सर्जरी" अभी भी संभव लगती है.

सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी से मिलने वाले नेताओं ने पार्टी के कामकाज और निर्णय लेने से संबंधित कई मुद्दों को चर्चा की.

सूत्रों के मुताबिक सोनिया ने नेताओं के सुझावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और इस बात पर सहमति जताई कि चुनौतियों से निपटने के लिए पार्टी के काम करने के तरीके में बदलाव की जरूरत है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोनिया गांधी जी-23 के कुछ और नेताओं से मुलाकात करेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×