ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी 20 अगस्त को विपक्षी नेताओं के साथ करेंगी बैठक, ममता-उद्धव शामिल

Sonia Gandhi कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को विपक्षी नेताओं की वर्चुअल बैठक बुलाई है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने जो एकता दिखाई उसे आगे बढ़ाने के के उद्देश्य से, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को समान विचारधारा वाले विपक्षी नेताओं की वर्चुअल मीटिंग (बैठक) बुलाई है. ये बैठक शाम 4 बजे होगी.

सूत्रों ने बताया है कि बैठक में हिस्सा लेने वाले नेताओं में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने उठाए मुद्दे

पेगासस स्पाइवेयर के जरिए निगरानी करने के आरोपों की जांच करवाने और कृषि बिलों को निरस्त करने सहित अपनी मांगों पर, संसद में विपक्षी दल लगातार अड़े रहे और सत्र को बार-बार स्थगित करने के लिए मजबूर करते रहे.

0
संसद का मानसून सत्र, समापन के निर्धारित समय से दो दिन पहले ही, बुधवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया.

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी का दौरा किया था और सोनिया गांधी से मिलकर विपक्ष की एकता के बारे में चर्चा की थी. यह सारा गुना गणित, दूसरे टर्म के दो साल पूरे कर चुकी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ, एकजुटता के मद्देनजर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें