ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष को एकजुट करने के लिए सोनिया की कवायद तेज

सोनिया मुलायम सिंह यादव और प्रमुख लालू प्रसाद से भी टेलीफोन पर बात कर चुकी हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ एक साझा उम्मीदवार उतारना चाहती हैं. इसी कवायद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रपति चुनाव में साझा उम्मीदवार खड़ा करने पर बात हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया विपक्षी दलों के बीच एक साझा उम्मीदवार को लेकर आम सहमति बनाने की पूरी कोशिश में जुटी हैं. इसके लिए वह अगले कुछ दिनों में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, बीएसपी प्रमुख मायावती और द्रमुक के एम के स्टालिन से मुलाकात कर सकती हैं.

इन नेताओं से हो चुकी है बात

बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष की इस संबंध में जदयू के नीतीश कुमार और शरद यादव, एनसीपी के शरद पवार और वाम नेताओं सीताराम येचुरी और डी राजा से पहले ही मुलाकात हो चुकी है. इसके अलावा सोनिया सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से भी टेलीफोन पर बात कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: मोदी की मर्जी चलेगी या विपक्ष की दाल गलेगी?

सोमवार को भी एकजुट दिखा था विपक्ष

दिवंगत समाजवादी नेता मधु लिमये की 95वीं जयंती पर विपक्ष के कई बड़े नेता एक मंच पर नजर आए. इनमें कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, सीपीएम महसचिव सीताराम येचुरी, एनसीपी के नेता डीपी त्रिपाठी, जेडी (यू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव और प्रधान महासचिव केसी त्यागी, सीपीआई नेता डी. राजा समेत कई दूसरे विपक्षी नेता शामिल थे. इन नेताओं ने भी राष्ट्रपति चुनाव में साझा उम्मीदवार खड़ा करने की बात कही थी.

दरअसल प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई में पूरा होने वाला है, इसलिए नए राष्ट्रपति को चुनने को लेकर ये सारी कवायद चल रही है.

(इनपुट भाषा से)

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव से पहले एकजुट होने की कवायद में विपक्ष

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×