पंजाब चुनाव में वोटिंग के दौरान सोनू सूद पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. मोगा जिले के पीआरओ प्रद्भदीप सिंह ने बताया कि सोनू सूद एक पोलिंग बूथ के भीतर जाने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद की गई कार्रवाई में उनकी कार जब्त कर, उन्हें घर भेज दिया गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीआरओ ने आगे बताया है कि अगर वे अपने घर से निकलते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. बता दें सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं.
वहीं सोनू सूद ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मोगा में दूसरे प्रत्याशियों द्वारा वोट खरीदे जाने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और politics के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: sonu sood
Published: