ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: जेडीयू नेता का ट्वीट बता रहा कि महागठबंधन में सब सही नहीं!

हाल के दिनों में बिहार में लगातार सियासी दांव-पेंच का खेल देखने को मिल रहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन में सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा. जेडीयू नेता और पूर्व प्रवक्ता डॉ अजय आलोक के एक ट्वीट ने ये संकेत दिया है.

मंगलवार को उन्होंने ट्वीट किया, '182 प्रॉजेक्ट पर एक पैसा खर्च नहीं हुआ और 11 हजार करोड़ बिना उपयोग के लैप्स हो गया. इनमें अधिकांश विभाग कांग्रेस और आरजेडी के पास हैं, पर जिम्मेदारी हमारी है.'

इस ट्वीट के बाद आरजेडी और कांग्रेस के साथ जेडीयू के बीच चल रही अनबन की खबर को हवा मिलती नजर आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि जेडीयू के सीनियर नेता के सी त्यागी ने विवाद की बात से इनकार किया और साथ ही ये कहा कि अजय आलोक अब जेडीयू के प्रवक्ता नहीं है इसलिए उनके ट्वीट का पार्टी से कोई संबंध नहीं है.

सियासी दांव-पेंच का खेल

हाल के दिनों में बिहार में लगातार सियासी दांव-पेंच का खेल देखने को मिल रहा है. महागठबंधन में सीएम नीतीश कुमार का एक बार फिर बीजेपी की तरफ बढ़ता झुकाव इसकी वजह मानी जा रही है.

बिहार दिवस के मौके पर भी विवाद की खबरें आयी थीं, जब मुख्य कार्यक्रम में लालू यादव परिवार का कोई सदस्य नहीं गया था. वहीं बजट सत्र की समाप्ति के बाद नीतीश ने दावत रखी थी जिसमें शामिल होने को लेकर बीजेपी में भी विवाद की स्थिति देखने को मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×