ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी के मंत्री राजभर रूठ कर बोले, BJP 325 सीटों के नशे में पागल

राजभर ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ मंदिरों पर ध्यान दे रही है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

यूपी में अपनी ही सरकार के खिलाफ योगी के मंत्री ने खोला मोर्चा

ओमप्रकाश राजभर ने कहा- 325 सीट के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं ओमप्रकाश राजभर

‘बीजेपी ने राज्यसभा प्रत्याशी उतारने से पहले हमसे कोई सलाह नहीं ली’

राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के लिए खड़ी हो सकती है मुश्किल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरप्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में हार के बाद अब सहयोगी पार्टियां योगी सरकार को निशाने पर ले रही हैं. एनडीए से नाराज चल रहे कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी के लोग 325 सीटों के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं. बीजेपी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा- ‘बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है, राज्यसभा चुनाव में भी अगर ऐसा ही हुआ तो हमारे विधायक वोटिंग में शामिल नहीं होंगे.’

सुहेलदेव राजभर ने कहा,

हम सरकार और एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है. मैं अपनी चिंताओं को बता रहा हूं, लेकिन ये लोग 325 सीटों के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं.

राजभर ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ मंदिरों पर ध्यान दे रही है, गरीबों के लिए कुछ नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि ये वही गरीब हैं, जिन्होंने सरकार को वोट देकर सत्ता तक पहुंचाया. बोलने को कई बातें हैं, लेकिन जमीन पर जरा सा ही काम हुआ है.

राजभर के बयान के बाद बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा,

राजभर हमारे मंत्री और हमारे सहयोगी हैं, अगर उनके पास कुछ समस्याएं हैं, तो उन्हें कैबिनेट के सामने रखना चाहिए, जनता में नहीं. वो सरकार का हिस्सा भी हों और इस तरह की आलोचना भी करें, ये दोनों काम साथ-साथ नहीं हो सकते हैं.
0

बीजेपी के लिए खड़ी हो सकती है मुश्किल

10 सीटों के लिए इस हफ्ते होने वाले राज्यसभा चुनाव में वो बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते हैं. राज्य में अपने संख्या बल के आधार पर बीजेपी 10 में से 8 सीट आसानी से जीत सकती है. उसने अपने बचे मत के साथ ही सहयोगी दल के साथ नौवां प्रत्याशी भी राज्यसभा में भेजने की योजना तैयार की है.

ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अगर 23 मार्च को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं करती है, तो बीजेपी को अपना नौवां प्रत्याशी जिताने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×