ADVERTISEMENTREMOVE AD

VVPAT पर विपक्षी दलों की याचिका पर SC का चुनाव आयोग को नोटिस

VVPAT पर विपक्षी दलों की याचिका पर SC का चुनाव आयोग को नोटिस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ईवीएम और 50 फीसदी वोटर VVPAT पर्चियों के मिलान की मांग को लेकर दाखिल की गई 21 विपक्षी दलों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया. साथ ही इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से अपनी मदद के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करने को भी कहा. मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्षी दलों की क्या है मांग

21 विपक्षी दलों का कहना है कि लोकसभा चुनावों के नतीजे से पहले कम से कम 50 फीसदी वोटों का मिलान वीवीपैट से हो. चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की मांग लेकर दस से ज्यादा विपक्षी दलों के नेता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एसपी, बीएसपी, आम आदमी पार्टी और टीडीपी समते 21 विपक्षी दलों ने एक याचिका दायर की थी.

0

पहले भी उठाए थे ईवीएम पर सवाल

विपक्षी पार्टियों का कहना है कि उन्हें ईवीएम की विश्वसनीयता पर शक है. यह चुनाव की पारदर्शिता के साथ समझौता है. ऐसे में आयोग यह सुनिश्चित करे कि 50% ईवीएम वोटों का मिलान वीवीपैट पर्चियों से किया जाए. 21 विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने चुनाव आयोग को भी ज्ञापन सौंपा। नवंबर-दिसंबर में पांच विधानसभाओं में हुए चुनाव के दौरान भी इन पार्टियों की ओर से ईवीएम को लेकर सवाल उठाए गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले महीन यानी 5 फरवरी को विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से ये मांग की थी लेकिन आयोग ने पिछले सप्ताह वीवीपैट मिलान का प्रतिशत बढ़ाने से आदेश देने से साफ इनकार कर दिया. आयोग ने कहा था कि इंडियन इंस्टीयूट ऑफ स्टैस्टिक्स से राय ली जा रही है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही फैसला लिया जाएगा. आयोग ने यह भी कहा था कि इस संबंध में मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है. चुनावों में फिलहाल एक विधानसभा सीट पर एक ईवीएम के मतों का वीवीपैट पर्चियों से मिलान किया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×