ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज प्रताप यादव की पत्रकारों को धमकी, मानहानि का केस करने की चेतावनी दी

लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की पत्रकारों को धमकी, कहा एफआईआर होगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Poster विवाद के बीच RJD के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने धमकी दी है कि वे उन पत्रकारों पर मानहानि मुकदमा और पीआईएल दर्ज कराएंगे, जिन्होंने पोस्टर विवाद में हवा भरी है. तेजप्रताप ने रविवार को पटना में एक सभा को संबोधित किया. मुख्यालय में कई बड़े बैनर और पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं लगाई गई थी. इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. तेजप्रताप यादव सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर लाइव आए और पत्रकारों को धमकी दे डाली.

आप लोगों की हैंसियत क्या है, मैं सभी वेब पोर्टल वालों के खिलाफ एफआईआर और पीआईएल दर्ज करवाऊंगा. मैं आज ही अपने वकील को बुलाऊंगा और सभी के खिलाफ मानहानि, एफआईआर और पीआईएल दर्ज कराऊंगा. बिहार की बिक चुकी मीडिया को सुनना चाहिए कि मैं आप लोगों पर मानहानि का केस करूंगा, मैं जो कहता हूं वही करता हूं.
तेज प्रताप यादव, नेता, राष्ट्रीय जनता दल
फेसबुक लाइव के समय उन्होंने आलोचना करते हुए कई पत्रकारों का नाम भी लिया, उनका कहना है कि ये लोग उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण प्रचार में शामिल थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या चुनाव के समय पोस्टर से लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और उनकी तस्वीर गायब होने पर मीडिया ने हंगामा किया था. तब मीडिया कहां सो रहा था, जब चुनाव के दौरान लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजप्रताप की तस्वीरें पोस्टरों से गायब थीं. आज मीडिया को बैनर-पोस्टर याद आ रहा है.

विरोधी अफवाहें फैला रहे हैं क्योंकि उन्होंने महसूस किया है कि तेज और तेजस्वी भाई बिहार को सफलता के शिखर पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. तेजस्वी मेरे अर्जुन हैं. जो लोग ईर्ष्या करते हैं, उन्हें ईर्ष्या करने दो.
तेज प्रताप यादव, नेता, राष्ट्रीय जनता दल

तेजप्रताप यादव ने रविवार को पटना में राजद छात्रसंघ की बैठक को संबोधित किया था. पटना के आरजेडी मुख्यालय में कई बड़े बैनर और पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्रियों, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी तथा पार्टी नेता तेज प्रताप यादव की तस्वीरें थीं लेकिन पोस्टरों से तेजस्वी यादव की तस्वीर नजर नहीं आई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×